Box office movie rejected by akshay kumar Bollywood स्टार अक्षय कुमार हाल ही में काफी चर्चा में है क्योंकि उन्होंने हेरा फेरी 3 में काम करने से मना किया है जिस वजह से उनके फेंस उनसे काफी खफा है। अक्षय कुमार का यह खुद का निर्णय है की वो अब फिर हेरा फेरी में काम नही करेंगे।
हेरा फेरी सीरीज की यह तीसरी मूवी में है जिसमें उन्होंने काम करने से इंकार कर दिया है। हेरा फेरी सीरीज की पहली फिल्म 2000 में आई थी और उसके बाद दूसरी फिल्म 2006 में की थी और वो दोनों मूवी ने थेअटर पर काफी कमाल किया था। इस मूवी में एक ही नाम है जो आज भी लोगो को काफी याद है और वो है राजू का Character जो Audience द्वारा काफी पसंद किया जाता है।
अक्षय कुमार ने न केवल हेरा फेरी 3 बल्कि इससे पहले भी उन्होंने काफी फिल्मों को करने के लिए मना किया है जिसमे से कुछ तो सुपर हिट थी। यह है वो मूवी जो अक्षय कुमार ने Reject की थी। उन्होंने जिस भी मूवी को रिजेक्ट किया वो सुपर हिट रही है।
यह है वो मूवी की लिस्ट :
बाज़ीगर ( 1993 )
1993 में आई इस मूवी में शाहरुख़ खान ने काफी अच्छा किरदार निभाया था। यह मूवी शाहरुख़ से पहले अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी जिसको उन्होंने करने से मना कर दिया था। उनका कहना था की उनको नकारात्मक रोल निभाने में कोई दिलचस्पी नही है। इसके बाद इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाल किया था।
भाग मिलखा भाग ( 2013 )
भाग मिल्खा भाग भी उस समय की एक धमाकेदार मूवी थी जिसमे मिलखा सिंह का रोल फरहान खान ने निभाया था। फरहान से पहले यह रोल अक्षय कुमार को मिला था लेकिन उन्होने इस मूवी को करने से मना कर दिया और उन्होंने “Once upon a time in mumbai dobaara” को करने में दिलचस्पी दिखाईट थी।
Race ( 2008 )
अबास और मुस्तान के डायरेक्शन में बनी रेस मूवी को Cast करने के लिए इस इसमें सैफ अली खान वाला रोल पहले Akshay kumar को Offer हुआ था। परन्तु उन्होंने इस मूवी को करने से मना कर दिया, कारण का खुलासा तो उस समय नही किया था परन्तु लगता है की उन्होंने निजी कारणों से इस मूवी को करने से मना किया था।
इसके अलावा अक्षय कुमार ने एक हॉलीवुड मूवी को भी करने से मना कर दिया था। अक्षय कुमार की यह मूवी Dwayne Johnson के साथ थी परन्तु अक्षय कुमार ने इसे करने से मना कर दिया।