IAS बनने के लिए विषय जो पढने चाहिए ?

IAS banne ke liye subject : नमस्कार दोस्तों, आप भारत में होने वाली सबसे बड़ी परीक्षा के बारे में तो जानते ही होंगे की परीक्षा यह कैसे होती हैं और इसके लिय क्या – क्या स्टेप होते हैं. देश में होने वाले इस civil service exam को पास करने का सपना हर विद्यार्थी होता हैं. 

इस एग्जाम में बैठने वाले अभियार्थियों को इस बात की ही दुविधा रहती हैं वो आखिर क्या पढ़े ? और किन – किन विषय को पढ़े ? ताकि उनके लिए यह राह आसान हो सके और उनके सपनो को एक नई उड़ान मिल सके.

चलिए विद्यार्थियों की इन सुविधा को हम दूर कर देते हैं की आखिर उन्हें क्या पढना चाहिए और क्या नही. इतने बड़े एग्जाम को पास करने के लिए हमे इस बात का ध्यान होना चाहिए की हम क्या पड़े परन्तु इससे ज्यादा हमे ध्यान होना चाहिए की हम क्या नहीं पढ़े. 

इस विषय के सन्दर्भ में समझने से पहले हमे इस बात की जानकारी होनी चाहिए की आखिर civil service का syllabus क्या है ? civil service एग्जाम का पैटर्न क्या होता हैं ? इन सभी सवालों का जवाब पहले जान लीजिये फिर आपको विषय और उनसे जुडी किताबों के बारे में भी बताया जाएगा.

IAS एग्जाम कैसे होता हैं ? | IAS Exam kaise hota hai ? 

हमंरे मन की सबसे बड़ी दुविधा की आखिर यह परीक्षा कैसे होती हैं या इस परीक्षा का पैटर्न क्या होता है ? इस परीक्षा के लिए आपको बता देते है की इस परीक्षा के मुख्य रूप से तीन चरण होते हैं जैसे प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा ? और अंतिम चरण साक्षात्कार और इसके बाद फाइनल सिलेक्शन. 

  • प्रारंभिक परीक्षा – यह इस परीक्षा सबसे पहला चरण होता है. इस परीक्षा में वे सभी परीक्षार्थी बैठते हैं जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. इसके बाद इस परीक्षा में जो पास होता हैं वो इस परीक्षा के अगले चरण में जाता हैं. यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव होती हैं.
  • मुख्य परीक्षा – प्रारंभिक परीक्षा में जितने अभ्यर्थी बैठते हैं उनमे से कुल पोस्ट की 15 प्रतिशत लोग मुख्य परीक्षा में बैठते हैं. इसके बाद उन सभी की मुख्य परीक्षा होती हैं. यह लिखित परीक्षा होती हैं. इसके बाद अगला चरण होता हैं. 
  • साक्षात्कार – मुख्य परीक्षा में पास होने वाली अभियार्थियों में से कुल पोस्ट की दो गुना विद्यार्थियों की साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता हैं. उसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा दोनों के नंबर को जोड़ कर फाइनल कैंडिडेट की सूची तैयार की जाती हैं और उन्हें फाइनल सेलेक्ट किया जाता हैं. 

इन सभी प्रोसेस से गुजरने के बाद एक आवेदक IAS, IFS, IPS, IFos, IRS इतियादी पोस्ट पर नियुक्त किया जाता हैं और उनकी ट्रेनिंग करवाई जाती हैं. 

IAS Exam Syllabus

इस परीक्षा के syllabus के बारे में बात करे तो इसका syllabus वैसे काफी विस्तृत होता हैं और इतना ही नही इस परीक्षा के लिए आपको एक नही बल्कि अनेक विषय पढने होते हैं. इन विषयों में वे सभी विषय होते हैं जो कला संकाय में स्कूल और कॉलेज के समय पढ़ते हैं. इस परीक्षा का विस्तार syllabus आप नीचे दिए गये बटन से डाउनलोड कर सकते हैं. 

Download Syllabus in hindi for hindi medium

अब समझते हैं की IAS बनने के लिए हमे किन – किन किताबों को और विषय को पढना होता हैं. 

IAS बनने के लिए विषय | IAS banne ke liye subject

अगर आप आज से ही या इसी साल से IAS की तयारी करना चाहते हैं तो हम उम्मीद करते हैं आप स्नातक कर चुके हैं या कर रहे हैं. इसी बिंदु के साथ आपको IAS के लिए सब्जेक्ट के बारे में बता रहे हैं. IAS की परीक्षा देने के दोहरान आपको तीन प्रकार के विषय पढनी होती हैं जिसमे – 

  • क्वालीफाइंग विषय
  • अनिवार्य विषय
  • वैकल्पिक विषय

इन सभी विषयों का रोल भी अलग – अलग होता हैं. समझते हैं इन सभी के बारे में – 

  • क्वालीफाइंग विषय – इसमें वे विषय होते हैं जिनको आपको इस एग्जाम के दोहरान केवल पास करना होता हैं यानी केवल निर्धारित नंबर लाने होते हैं. जैसे प्रारंभिक परीक्षा में GS का द्वितीय पेपर होता हैं और मुख्य परीक्षा में अंग्रेजी और एक भाषा का पेपर होता है . 
  • अनिवार्य विषय – इसमें में वे विषय आते हैं जिनको आपको केवल पास ही नही करना होता बल्कि आपको उनमे अच्छे नंबर भी लाने होते हैं ताकि आपको अच्छी रैंक मिल सके जैसे प्रारंभिक परीक्षा में GS का प्रथम पेपर और मुख्य परीक्षा में निबंध और GS I – IV पेपर के विषय इतियादी. 
  • वैकल्पिक विषय – आपकी परीक्षा में रैंक निर्धारित करने के लिए भी इस विषय को देखा जाता हैं क्योंकि इसमें अभियार्थी अपनी पसंद के अनुसार वैकल्पिक विषय का चुनाव करता हैं जैसा मेरा वैकल्पिक विषय 2022 के लिए इतिहास होगा. 

इन विषयों के आधार पर एक परीक्षार्थी इस परीक्षा को पास करता हैं. 

IAS के लिए सब्जेक्ट 

IAS बनने के लिए आपको इन सभी विषयों के बारे में पढना होता हैं. ( अनिवार्य विषय )

  • इतिहास
  • भूगोल
  • संविधान और राजनीति
  • अर्थशास्त्र
  • पर्यावरण
  • सामान्य विज्ञान
  • हिंदी 
  • अंग्रेजी
  • जैव विविधता
  • सुरक्षा और आपदा प्रबंधन 

इन सब के अलावा आपको किसी एक वैकल्पिक विषय का चुनाव करना होता हैं जो आप इन विषयों में से कर सकते हो. 

  • गुजराती
  • मणिपुरी
  • संस्कृत
  • हिंदी
  • सिंधी
  • बंगाली
  • कन्नड़
  • उड़िया
  • तमिल
  • कश्मीरी
  • तेलुगु
  • कोंकणी
  • उर्दू
  • मराठी
  • पंजाबी
  • मलयालम
  • अन्य ऑप्शनल
  • कृषि विज्ञान
  • प्रबंधन शास्त्र
  • पशुपालन और पशुचिकित्सा विज्ञान
  • गणित
  • मानवशास्त्र
  • यांत्रिक अभियांत्रिकी
  • वनस्पति विज्ञान
  • चिकित्सा विज्ञान
  • रसायन शास्त्र
  • दर्शनशास्त्र
  • जानपद अभियांत्रिकी
  • भौतिकी
  • वाणिज्य एवं लेखाशास्त्र
  • राजनीतिक विज्ञान एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध
  • अर्थशास्त्र
  • मनोविज्ञान
  • विद्युत अभियांत्रिकी
  • लोक प्रशासन
  • भूगोल
  • समाजशास्त्र
  • भूविज्ञान
  • सांख्यिकी
  • भारतीय इतिहास
  • विधि शास्त्र
  • प्राणी विज्ञान

इन सब के अलावा आप संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विषय सूची के बारे में देख सकते हैं.

IAS बनने के लिए बुक

विषय के बारे में जानने के बाद अब आप इस बात को जानने के लिए उत्सुक होंगे की इन विषयों में कौनसी बुक पढ़े तो आपको इसके लिए भी जानकारी दे देते हैं, हालाँकि हम किसी भी प्रकार की गारंटी नही लेते की आपको केवल यही बुक पढनी हैं. इसके लिए आप अपने शिक्षक और गुरु से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

  • सबसे पहले आप कक्षा 6 से कक्षा 12 की NCERT की सारे किताबे जो आपके syllabus में हैं और जो विषय आपके लिए हैं वो पढ़े.
  • इसके अलावा आप एक विषय के कोई एक अच्छी स्टैण्डर्ड बुक पढ़ सकते हैं जैसे संविधान के लिए लक्ष्मीकांत की किताब, अर्थशास्त्र के लिए आप रमेश सिंह की किताब पढ़ सकते हैं. 

इन सब सवालो के बाद अब कुछ ऐसे सवालों के जवाब भी दे देते हैं जो आपके लिए जरुरी हैं जानना. 

IAS banne ke liye 11th me konsa subject lena chahiye

दसवी कक्षा पास करने के बाद अक्सर अभियार्थियों को यह संकोच रहता हैं की IAS बनने के लिए आगे किस विषय में पढना चाहिए. तो इसके लिए आपको अपनी पसंद के अनुसार अपनी विषय का चुनाव करना चाहिए परन्तु अगर आप भविष्य में खुद को सिविल सर्वेंट के रूप में देखना चाहते हैं तो आपको ARTS यानी कलां विषय लेना चाहिए. 

अंतिम शब्द

इस लेख में आपको IAS banne ke liye subject के बारे में बताया गया है. उम्मीद करता हूँ की आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा और यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *