eRupi full form : नमस्कार दोस्तों, आपने ऐसे कई शब्द सुने होंगे जिनका वास्तव में मलतब और उन शब्दों के पूरा नाम यानी full form के बारे में नही सुना होगा।
हम आपके लिए लेकर आये हैं ऐसे ही कुछ शब्दों के बारे में जो आप अपन दैनिक जीवन में बोलने में तो इस्तेमाल करते हो परन्तु उन शब्दों का पूरा नाम आपको नही पता होता हैं। eRupi kya hai
वर्तमान में हाल ही में देश के प्रधानमंत्री के एक नई एप्लीकेशन लांच की हैं. यह एक डिजिटल वाउचर एप्लीकेशन हैं. इसका नाम eRupi है.
क्या आप जानते हैं की eRupi का पूरा नाम क्या हैं ? What is the full form of eRupi ? अगर आप इस शब्द का पूरा नाम नहीं जानते तो आप इस लेख में आगे इस शब्द के बारे में पूरी जानकारी के बारे में पढ़ सकते हैं।
इस लेख के अंत तक आपको eRupu Full form के बारे में पता चल जाएगा और आप इस शब्द का मतलब भी समझ पायेंगे।
What is the full form of eRupi in hindi
अगर आप कोई परीक्षा देते हैं तो आपको वहा भी इसके बारे में पूछा जा सकता हैं की eRupi का पूरा नाम क्या हैं ? तो इस लेख को पढने के बाद आप इस सवाल का जवाब आसानी से लिख सकते हैं।
हालाँकि इस नाम की कोई आधिकारिक फुल फॉर्म जारी नहीं हुई हैं. जैसे ही जारी होती हैं उसका अपडेट आपको दे दिया जाए. उसके अलावा जैसा हमे लग रहा हैं उसके हिसाब से इसका फुल फॉर्म यह हो सकता हैं.
eRupi का पूरा नाम होता हैं इलेक्ट्रॉनिक रूपी यूनिफाइड payment इंटरफ़ेस जिसे अंग्रेजी में Electronic rupee unified payment interface कहते हैं।
What is eRupi ? eRupi क्या होता हैं ?
केंद्र सरकार ने हाल ही में 2 अगस्त 2021 को एक नई एप्लीकेशन लांच की हैं जिसे eRupi का नाम दिया गया हैं. यह एप्लीकेशन डिजिटल transaction के साथ – साथ डिजिटल वाउचर भी भेज सकेंगे.
यह एक एप्लीकेशन हैं जो केंद्र सरकार ने लांच की हैं. इसका फायदा सरकारी योजनाओ से जुड़े वित्त और रुपयों के सन्दर्भ में मिलेगा.
eRupi की परिभाषा | eRupi Definition
जैसे आपने paytm, phonepe और google pay जैसी चीजों का इस्तेमाल किया होगा. यह भी वैसी ही एप्लीकेशन पर बस इसमें फर्क इतना हैं की इसमें अप payment के साथ डिजिटल वाउचर भी भेज सकेंगे.
Use of eRupi in sentence
DSLR से जुड़े कुछ वाक्य ।
- Honorable prime minister of India launched this erupi app on 2 august 2021.
- देश के माननीय प्रधानमंत्री ने इस एप्लीकेशन को 2 अगस्त 2021 को लांच किया है।
- Hey, Have you used this app ?
- क्या आपने इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया है ?
निष्कर्ष
इस लेख में आपको eRupi फॉर्म फॉर्म के बारे में बताया गया हैं। उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा।