नमस्कार दोस्तों, आज जानते हैं Dubai ki currency kya hai ? जब भी हमारे मन में या दिमाग में Dubaiका नाम आता है तो हम सबसे पहले यही सोचते है की काश हम भी वहा जाकर Burj Khalifa देख आये. और दुबई डेजर्ट सफारी का आनंद लें.
आप भी अगर वहा जाने की सोच रहे है तो ऐसे में आप यह सोच रहे होंगे की इस देश की यानी दुबई की मुद्रा क्या है ? तो आईये आपको हम बताते है की इस देश की मुद्रा क्या है ?
Dubai ki currency kya hai
बात करे अगर हम दुबई की मुद्रा Dubai ki Currency Kaun si hai की. पहले यह जानना जरुरी है कि दुबई किस देश में आता है. दरअसल यह United Arab Emirates का हिस्सा है. और वर्तमान में इसकी मुद्रा United Arab Emirates Dirham यूएई दिरहम है.
हाल ही में कुछ अन्य देशों ने अपनी मुद्रा में बदलाव किया है जिसमे दुबई भी शामिल है. दुबई की दिरहम मुद्रा भारत की मुद्रा से काफी मजबूत है.
साथ ही जाने फ्रांस की मुद्रा क्या है ?
भारत की मुद्रा बनाम दुबई की मुद्रा dubai currency rate in india today 2022
यदि हम बात करे भारत की मुद्रा की तो यह दुबई की मुद्रा से लगभग 22 रुपया कमजोर है. वर्तमान में 22 : 30 के बराबर एक 1 दिरहम है.
और वही हम भारत की दुबई की मुद्रा की बात करे तो इसमें काफी बड़ा अन्तर है. दुबई की मुद्रा भारत की मुद्रा से लगभग 22 रूपया मजबूत है. अगर आप कभी भी दुबई जाने का मन बना रहे है तो ऐसे में आपको इसके बारे में यह जानना होगा की आपका जितना भी बजट है उसका साढ़े बाईस गुना बजट बढ़ा कर फिर वहा जाना होगा.
GK टिप : करंसी अथवा मुद्रा को अंग्रेजी में currency कहते हैं मगर currency ki spelling इसमें आने वाले २ r के कारण कभी कंफ्यूज कर देती है.
फाइनल words on dubai ki currency kya hai
अब आप जान चुके हैं कि dubai ki currency kaun si hai तो आपको यह भी बता दें कि दुबई second most crypto ready city जाना जाता है. इसका मतलब दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो रेडी देश की सूचि में दुबई दुसरे स्थान पर आता है.
यदि आपको दुनिया की currency और इससे जुडी जानकारी चाहिए तो गूगल फाइनेंस पर currency सेक्शन देख सकते हैं.