चालाक का विलोम शब्द ( Chalak ka vilom shabd )
हिंदी भाषा में और हिंदी व्याकरण में शब्दों का काफी महत्व है. इन शब्दों में जैसे पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, समानार्थी शब्द इतियादी.
इन सब में विलोम शब्द भी काफी महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. अगर किसी भी शब्द का विलोम शब्द देखे या उन विलोम शब्द से जुड़े शब्दों को देखे तो उनमे काफी अंतर होता हैं.
किसी भी शब्द का विलोम शब्द और उनके अर्थ में काफी परिवर्तन होता है.
चालाक : हिंदी भाषा में इसे एक सामान्य शब्द के तौर पर देखा जाता हैं पर इसका मतलब होता हैं कोई ऐसा मनुष्य जो किसी काम को करने में काफी चतुर और तेज हो.
चालाक का विलोम शब्द ( Chalak ka vilom shabd )
चालाक का विलोम शब्द : बुद्धू
Chalak ka vilom shabd : Buddhu
बुद्धू :ऐसा कोई व्यक्ति जो किसी काम को करने लिए सही ना हो या उसका दिमाग कमजोर हो, बुद्धू होता हैं.
चालाक का वाक्य में प्रयोग ( Chalak ka vakya me prayog )
पहला वाक्य – रमेश काफी चालाक हैं.
दूसरा वाक्य – जानवर काफी चालाक होते हैं.
तीसरा वाक्य – लोगो को काम करने के लिए चालाक होना जरुरी हैं.
बुद्धू का वाक्य में प्रयोग ( Buddhu ka vakya me prayog )
पहला वाक्य – कमजोर दिमाग वाल व्यक्ति बुद्धू कहलाता है.
दूसरा वाक्य – ऐसा सुनने में आया हैं की वो भी बुद्धू हैं.
तीसरा वाक्य – बुद्धू व्यक्ति से कोई भी काम ना करवाए तो अच्छा हैं..
चालाक का विलोम शब्द काफी आसान हैं और इसका अर्थ भी काफी आसान हैं.
अगर किसी भी परीक्षा में चालाक का पर्यायवाची शब्द पूछा जाए तो उसका उत्तर आप लिख सकते हैं.
यह भी पढ़े
फुर्तीला का विलोम शब्दमधुर का विलोम शब्द