Attitude शायरी हिंदी में

Attitude Shayari in hindi आईए जानते है की एटिट्यूड शायरी क्या होती है और इस शायरी का प्रयोग कहा किया जाता है.

दोस्तों हमारे जीवन में कभी कभी ऐसे अवसर आते हैं जब हमें एटीट्यूड की जरूरत होती है।  कभी कभी सामने वाले के प्रति रवैया दिखाना जरूरी होता है। एटिट्यूड एक मनोवैज्ञानिक निर्माण, एक मानसिक और भावनात्मक इकाई है जो किसी व्यक्ति में निहित होती है या उसकी विशेषता होती है। 

यह एक मूल्य के संबंध में एक व्यक्ति की मन की स्थिति है और यह स्वयं के प्रति एक उत्तरदायी अभिव्यक्ति के माध्यम से उपजी है, एक व्यक्ति जो बदले में व्यक्ति के विचार और क्रिया को प्रभावित करता है।

प्रत्येक मनुष्य का अलग अलग व्यक्तित्व होता है। इस दुनिया में सभी का अलग अलग Swag या Style होता है। इस वर्ल्ड में सभी लोग अपना घमंड (Attitude) नहीं दिखाते। ऐसे बहुत कम लोग होते है जो एटीट्यूड show करते हैं। 

ज्यादातर यह महसूस किया गया है कि हम अपने thinking और emotions को शब्दों में express नहीं कर पाते तो हम शायरी का सहारा लेते हैं। लेकिन हमारे विचारों को सही शब्दों में narrate करने वाली शायरी जब हमें नहीं मिल पाती तो हम बहुत ही निराश हो जाते हैं। 

इसलिए हम आपके साथ हिंदी और अंग्रेजी में एक शाही रवैया(शायरी) की स्थिति साझा करने जा रहे हैं जो आपको अधिक सकारात्मक बनने में मदद। आज हम आप सभी के लिए कुछ Attitude Shayari जो की हिंदी में है,जिसकी सहायता से आप अपने एटिट्यूड को एक अनोखे अंदाज में पूरी दुनिया को दिखा सकते है।

Table of Contents

Attitude shayari in hindi

“लोगो ने साल बदलता देखा है, और मैंने साल भर लोगो को बदलता देखा है.”

“खून में उबाल आज भी खानदानी है, दुनिया हमारे शौक की नही एटिट्यूड की दीवानी है.”

“यदि केवल सोचने से मंजिल मिलती तो आज हर कोई कामयाब होता.”

“सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा, घटनाएं जो भी होंगी ऐतिहासिक होंगी.”

“फरक तो पहले पड़ता था, अब तो असर भी नही होता.”

Attitude Shayari in hindi

“जो जो चले गए उनके बिना डरा नहीं हूं, सांस चल रही आज भी अकेला रह के मरा नहीं हूं.”

“जब इंसान की जरूरत बदल जाती है तो, तब उसके बाद करने का तरीका भी बदल जाता है.”

“लापरवाही ही भली है जनाब, परवाह करो तो लोग सस्ता समझ लेते है.”

“अदाकारी बड़ा दुख दे रही है, मैं सच मच मुस्कुराना चाहता हूं.”

“आज यकीन हुआ की हम बड़े हो गए, जब आप हमें देखकर खड़े हो गए.”

“ख्वाब इतने छोटे है की,बस हर एक शौक पूरा करना है.”

“वाक़िये तो अनगिनत हैं ज़िंदगी के, समझ नहीं आता कि किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ.”

“बेखौफ मुस्कुराते रहो जो जलता है उसे जलाते रहो.”

“मशहूर होने का शौक नहीं है, बस कुछ लोग का गुरुर तोड़ना है.”

“जीत की हवस नहीं किसी पे कोई बस नहीं क्या जिंदगी है ठोकरों पे मार दो, मौत है अंत हे नहीं तो मौत से भी क्यों डरे यह जाके आसमान में दहाड़ दो.”

Attitude shayari for boys

“वही छीन लेता है मुस्कान चेहरे की, जिसको बता दिया जाए की तुम जरूरी हो.”

“मुलाकाते तो आज भी होती है तुमसे, ख्वाब किसी ताले के मोहताज नहीं.”

“कहा अब वो पहली सी यारियां है, सभी के कंधो पर जिम्मेदारियां है.”

“मजाक का सहारा लेके लोग, दिल की बात बोल जाते है.”

“यह संसार में कोई किसी का प्रिय नहीं होता, मैंने कठिनाई में सबको आजमाया है.”

“गलती कर सकता हूं, लेकिन गलत नही.”

“कोई हमसा मिले तो बताना, हम खुद आएंगे उसे सलाम करने.”

“कोई मुसीबत पड़े तो, याद करना सलाह नहीं साथ दूंगा.”

“मैं या तो कोई रास्ता ढूंढ लूंगा, या जादूगर का एक रवैया बना लूंगा.”

“राज तो हमारा हर जगह पे है, प्रिय लगने वालों के दिल में और न प्रिय लगने वालों के दिमाग में.”

Attitude shayari for girls

“नाराजी होती तो मना लेते लेकिन तुमने तो ठिकाना ही दूसरा ढूंढ रखा था.”

“हर कोई सामान्य लगता है जब तक आप उन्हें नहीं जानते.”

“आप योग्य नहीं हैं कोई जो वापस आता है, तुम किसी के लायक हो जो कभी नहीं छोड़ता.”

“जब हद पार होगी तब वहां से भी उठाएंगे जहां तुम्हारा राज चलता है.”

“ईमानदारी पर सवाल मत करना, जुबान दी है तो करके दिखाएंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *