अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग (Apna Ullu Sidha Karna Muhavara ka arth) नमस्कार दोस्तों, हिंदी भाषा में कई तरह के मुहावरे और लोकाक्तियाँ होती है जो सामान्य बोलचाल की भाषा में काफी इस्तेमाल की जाती है। ऐसे ही हिंदी में कई मुहावरे होते है जिसमे से एक यह भी है।
हिंदी में इस मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्य में प्रयोग किस तरह से कर सकते है, इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाले है।
अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ : अपने फायदे के लिए दुसरो को धोखा देना या उन्हें अँधेरे में रखना।
Apna ullu sidha karna : Apne fayde ke liye dusro ko dhokha dena yaa unhe andhere me rakhna
हिंदी में प्रयोग
वाक्य में प्रयोग : काम्या ने अपने दोस्त को अच्छा बताने के लिए मेरे दोस्त को बुरा बता कर अपना उल्लू सीधा करने की कोशिश की।
वाक्य में प्रयोग : काम में सफलता पाने के लिए बॉस को खुश रखों ताकि आपका उल्लू सीधा हो सके और आपकी तरक्की मिल सके।
वाक्य में प्रयोग : आजकल के नेता अपना उल्लू सीधा करने के लिए आम और भोली भाली जनता को भड़काते है।
यहाँ हमने अपना उल्लू सीधा करना जैसे रोजाना इस्तेमाल किये जाने वाले मुहावरे के बारे में समझा।
आजकल लोग अपने काम को निकालने के लिए दूसरों को धोखा देने के लिए हमेशा ही तैयार रहते है फिर वो उनके खुद के घर के ही क्यों ना हो।
अन्य मुहावरें