अपना एयरटेल का नम्बर भूल गये ? इस तरह से निकाले वापस

Airtel ka number kaise nikale

एयरटेल का नंबर कैसे निकाले ? ( Airtel ka number kaise nikale ) मोबाइल का इस्तेमाल तो हम सब ही करते है। मोबाइल में नंबर सेव करने की एक काफी अच्छी सुविधा है जिसमे हम हमारे नंबर सेव कर सकते है। कई बार ऐसा भी होता है की हम एयरटेल की नई सिम लेते है और हम उस सिम के नंबर भूल जाते है। 

क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है की आपने नई सिम ली है और आप अपना नंबर भूल गये हो। अगर आप भी इस चीज़ से परेशान होते है तो हम आपको आज एयरटेल के ऐसे USSD Code बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप आसानी से एयरटेल का नंबर निकाल सकते है

एयरटेल का नंबर कैसे निकाले ?

एयरटेल का नंबर निकालने के लिए वैसे तो कई आप्शन है जैसे की आप Airtel thanks app की मदद से भी निकाल सकते है और उसके अलावा आप Airtel USSD Code का इस्तेमाल कर के भी नंबर निकाल सकते है। आईये जानते है इन सब के बारे में विस्तार से – 

Airtel का नंबर चेक करने का USSD Code –

एयरटेल की सिम के अगर आप नंबर भूल जाते है तो उसे आप इस तरह से निकाल सकते है। उसके लिए आपको इन सभी USSD और इसमें से किसी भी USSD का इस्तेमाल करना होता है। इन सभी USSD कोड को का आप इस्तेमाल कर सकते है और वो भी आसानी से। 

USSD Code USSD Code का उपयोग
*121#एयरटेल का नंबर निकालने हेतु
*282#एयरटेल का नंबर निकालने हेतु
*121*9#एयरटेल का नंबर निकालने हेतु
*121*2#एयरटेल का नंबर निकालने हेतु

यह भी पढ़े

    इन सभी USSD कोड का आप इस्तेमाल कर सकते है। यह कैसे कर सकते है, इसके बारे में आपको हम यहाँ बता रहे है। 

    • Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन के डायल पेड़ को खोलना होता है। 
    • Step 2 – इसके बाद इसमें आपको उसमे इन सभी USSD Code में से किसी एक को टाइप करना होता है। 

    इसके बाद अपनी एयरटेल की सिम जिस स्लॉट में है उस स्लॉट से कॉल करना होता है। इससे कॉल नही लगता है परन्तु इस USSD कोड से आपका मोबाइल नंबर जरुर आ जाता है। 

    Airtel का नंबर Application से चेक करें –

    अगर आपके पास एयरटेल की एप्लीकेशन है जिसमे आपने पहले से ही लॉग इन कर रखा है और अब आप अपने नंबर भूल गये है तो उसे आप एप्लीकेशन की मदद से वापस कैसे निकाल सकते है। उन सब के बारे में हम आपको यहाँ बताने जा रहे है। Airtel thanks app की सहायता से आप अपने नंबर इस तरह से चेक कर सकते है। 

    • Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले इस मोबाइल एप्लीकेशन को Open करना होता है। 
    • Step 2 – इसके बाद इस मोबाइल एप्लीकेशन में एक आप्शन Account के नाम से मिल जाता है, उसको Open करना होता है। 
    • Step 3 – इस Account के Section में आपको अपना मोबाइल नंबर मिल जाता है। 

    इस तरह से मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से आप अपना मोबाइल नंबर निकाल सकते है अगर आपके पास एयरटेल की सिम है तो। 

    अंतिम शब्द

    इस लेख में आपको एयरटेल का नंबर कैसे निकाले ? ( Airtel ka number kaise nikale ) के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें। यह लेख कैसा लगा हमे कमेंट कर के जरुर बताये। 

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *