5 क्लास के बच्चो जितनी आसान भाषा में Afghanistan ki Rajdhani kya hai जाने

Afghanistan ki Rajdhani kya hai

दोस्तों आज हम बात करेंगे Afghanistan ki Rajdhani kya hai. साथ ही जानेंगे इस देश से जुडी तमाम छोटी बड़ी बाते. जो कि सामान्य ज्ञान की नजरिये से आपके लिए काफी उपयोगी हो सकती है. साथ ही कुछ ऐसे कॉमन सवाल जो आपके दिमाग में नहीं आये होंगे वो भी हम पहले ही बताने जा रहे हैं.

Afghanistan ki Rajdhani kya hai

राजधानी किसी देश के सबसे विकसित शहर को बनाया जाता है. चूँकि इस पर पूरी दुनिया की नजर जमी रहती है इसके लिहाज से अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को बनाया गया. अफ्गानिस्तान में पश्तो भाषा Pashto is national language of afghanistan बोली जाती है.

इसके साथ यहाँ DARI भी काफी बोली जाती है जो कि फारसी भाषा का अनुवाद मानी जाती है.

List of afghanistan border countries

यह हमारा पडोसी मुल्क है, चूँकि यह पाकिस्तानी अधिकृत कश्मीर के साथ इसकी सीमा लगती है. तो इसके साथ हम अपना बॉर्डर भी शेयर करते हैं.इसके अलावा निम्न देशों के साथ इसकी सीमा लगती है.

  • Iran
  • Pakistan
  • Tajikistan
  • Turkmenistan
  • Uzbekistan

Weather in Afghanistan

जो लोग जानना चाहते हैं कि Is Afghanistan hot or cold है ? तो यहाँ गर्मी गर्मियों के सीजन में चरम पर होती है. कभी तो 50 डिग्री टेम्प्रेचर चला जाता है. इस से ही यह hot summers हेतु पहचाना जाता है. रही ठण्ड की बात तो उस समय भी तापमान -25°C डिग्री तक जाता है तो cold winters के तौर पर इसका मौसम ठंडा रहता है.

Get your phone back with the help of CEIR

घुमने लायक अफगानिस्तान के 5 बड़ी जगहें

अफगानिस्तान में घुमने फिरने के लिहाज से निम्न 5 जगहें काफी प्रसिद्द हैं

  • Dari Bamiyan
  • Kabul
  • Mazar-i-Sharif
  • Herat
  • Kandahar

यह देश किस लिए जाना जाता है ?

यह मुल्क अपने साथ और अपने शासको द्वारा दुसरे देशो पर किये हुए हमलों Balkh War and conflicts के लिए जाना जाता है. साथ ही यह इसके शाषकों, और शुष्क भूभाग के लिए जाना जाता है.

शूटिंग के लिए आदर्श लोकेशन मिलती है. जो कि रीयलिस्टिक होती है. इसके साथ ही यहाँ के dates ड्राई फ्रूट्स भी काफी फेमस है. अफगानिस्तानी पठान अपने वादों के पक्के माने जाते हैं.

यहाँ का राष्ट्र गान Afghan National Anthem मिली थराना Milli Tharana है. इसका राष्ट्रीय झंडा tricolor flag पहले तीन रंग का हुआ करता था, जिमसे काले लाल और हरे रंग की horizontal stripes को शामिल किया गया था .

मगर 15 August 2021 को तालिबानी शासन लागु होने के बाद इसका झंडा बदला गया है और अब इसमें white field के साथ black Shahada को चित्रित किया गया है.

Join Our Whatsapp Group
Join Our Telegram Group Coming soon

NAtional Anthem and Symbol of Afghanistan

Snow Leopard को यहाँ के राष्ट्रीय निशान National symbols of Afghanistan के रूप में जाना जाता है. इसके राष्ट्र गान के बोल Afghanistan National Anthem Lyrics दे अफगानिस्तान जम्हूरियत de Afghanistan Jamhuriat से शुरू होता है.

FAQ’s About Afghanistan

अफगानिस्तान की मुद्रा का नाम क्या है?

अफगानिस्तान पर किसका राज्य है?

हल फिलहाल यह लेख लिखे जाने के वक़्त अफगान कट्टरपंथी ताकतों के हाथो में हैं. इन्हें दुनिया तालिबानियों के नाम से जानती है.

अफगानिस्तान का पुराना नाम क्या था?

अब इसको इस्लामिक एमिरेट ऑफ अफगानिस्तान नाम से भी जाना जाता है.

काबुल अफगानिस्तान कौन सा देश है?

kabul काबुल तो afghanistan के मुख्य शहर और इसकी राजधानी के नाम से जाना जाता है.

Final words

साथियों आज आपने यह जाना कि Afghanistan ki Rajdhani kya hai और साथ ही देखि इसकी अन्य सामान्य जानकारी तो आपको यह जानकारी पूरी लगी या अधूरी ? हमें कमेंट कर के जरुर बताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *