फोटो से पैसे कैसे कमाएं, ऑनलाइन फोटो बेचे के

Photo se Paise Kaise Kamaye ( फोटो से पैसे कैसे कमाएं ) : नमस्कार दोस्तों, अगर आप एक फोटोग्राफर हैं और अपने फोटो को सेल कर के पैसे कमाना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं की फोटो सेल कर के पैसे कैसे कमाए ( photo sell kar ke paise kaise kamaye ) तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े. 

इस लेख में आपको उन सभी तरीको के बारे में बताया जाएगा जिस की मदद से आप जान पायेंगे लो आप कैसे ऑनलाइन फोटो बेच के पैसे कमा सकते हैं. 

एक फोटोग्राफर के लिए यह आसान हो जाता हैं अगर उसके पास कोई टेलेंट हैं तो आप आसानी से फोटो बेच के पैसे कमा सकते हैं. 

Read more about : Tech

Photo se Paise Kaise Kamaye | फोटो से पैसे कैसे कमाएं

अगर आपके पास फोटो खीचने की कला हैं या आप फोटो खीचने का शोकिन हैं तो आपको आगे कुछ ऐसे तरीके बताये जा रहे हैं जिन तरीको से आप काफी आसानी से पैसे कमा सकते हैं.

Photo se paise kamane ke 4 tarike | फोटो से पैसे कमाने के 4 तरीके

आप अपने फोटो बेचने के लिए यह जरुरी काम कर सकते हैं. यह तरीके अपना सकते हैं जिन तरीको से आप पैसे कमा सकते हैं. 

#1 Sell photo online 

बाज़ार में ऐसी कई एप्लीकेशन हैं जिन पर आप अपने दुवारा खीचे गये फोटो को ऑनलाइन बेच कर के पैसे कमा सकते हैं. इन एप्लीकेशन पर आपको अपने अच्छे – अच्छे फोटो अपलोड करने होते हैं. 

जैसे ही आप फोटो अपलोड कर सकते हैं. जैसे ही कोई और आपके फोटो को खरीदता हैं तो आपके फोटो की एक निस्चित राशि कमीशन के तौर पर दी जाती हैं. .

#2 Make your own platform

अगर आप इन एप्लीकेशन पर कोई फोटो नही बेचना चाहते हैं तो आप अपना खुद का प्लेटफार्म बना सकते हैं. इसके अलावा आप अपना खुद का प्लेटफार्म भी बना सकते हैं. आप अपनी खुद की वेबसाइट, ब्लॉग या एप्लीकेशन बना सकते हैं. 

इन एप्लीकेशन और वेबसाइट पर आप अपने फोटो को बेच सकते हैं और उन फोटो का पूरा कमीशन अपने पास रख सकते हैं. 

#3 Sell image via social media 

आज ऑनलाइन सोशल मीडिया का ज़माना हैं. अगर आप चाहते हैं की आप अपने फोटो को बिना किसी वेबसाइट और एप्लीकेशन खर्चे के ही बेचे तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए की सोशल मीडिया पर आपको कुछ रिस्क भी रहता हैं. 

सोशल मीडिया पर फोटो बेचने के लिए आपको खुद से अपने लिए क्लाइंट ढूँढने पड़ते हैं. इसके बाद आपको खुद को उनसे संपर्क करना होता हैं और उसके बाद आपको उन लोगो को अपने फोटो को बेचने होते हैं. आप उनसे पैसे आपके खाते में भेजने के लिए कह सकते हैं. 

#4 Collaboration 

अगर आपके अच्छे फोटो हैं और किसी ब्लॉग और वेबसाइट को आपके फोटो पसंद आते हैं तो आप उनके साथ अपने स्तर पर Collaboration कर सकते हैं. इसके बाद आप फोटो से पैसे कमा सकते हैं

आप किसी कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं और उनसे पैसे ले सकते हैं और आपके फोटो आप उनको सीध ही बेच सकते हैं. फोटो से पैसे कमाने के तरीके की सूची में यह भी एक अच्छा तरीका शामिल हैं.

Best 4 photo selling applications | फोटो बेचने के लिए 4 बेहतरीन एप्लीकेशन

अगर आप इस आर्टिकल पर ऐसे किसी एप्लीकेशन के बारे में खोजने आये हैं जो आपके फोटो को बेचने में आपकी मदद करती हैं और आपको उसके बदले में कुछ पैसे देती हैं. तो आपको इस लेख में आगे ऐसी ही कुछ 5 एप्लीकेशन के बारे में बताया जा रहा हैं. 

इन एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने फोटो को ऑनलाइन बेच सकते हैं और उनसे पैसे कमा सकते हैं. चलिए जानते हैं फोटो बेचने के लिए उन 5 बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में.

#1 ShutterStock contributor 

ऑनलाइन फोटो बेचने की सूची में यह एप्लीकेशन सबसे अच्छी मानी जाती हैं. इस एप्लीकेशन पर आप अपने फोटो को ऑनलाइन लिस्ट कर सकते हैं और उन फोटो को बेच सकते हैं. 

इस एप्लीकेशन के जरिये फोटो बेचने के लिए आपको यहा फोटो अपलोड करने होते हैं और फोटो अपलोड करने के लिए आपको सी एप्लीकेशन पर अपनी प्रोफिली बनानी होती हैं. इसके बाद आपकी फोटो अगर सेल होती हैं तो उसके बदले में आपको उसका कुछ कमीशन दिया जाता हैं. 

#2 Dreamstime 

Photo se paise kaise kamaye इस एप्लीकेशन की सूची में हमने इस एप्लीकेशन को दुसरे नंबर पर रखा हैं. यह एप्लीकेशन भी अपने आप में एक अच्छी एप्लीकेशन और सुंदर यूजर इंटरफ़ेस वाली एप्लीकेशन हैं. 

इस एप्लीकेशन पर आप काफी आसानी से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. यह भी अच्छी और विश्वनीय एप्लीकेशन हैं. 

#3 ClaShot 

फोटो बेचने के लिए एप्लीकेशन की सूची में हमने इस एप्लीकेशन को नही तीसरे नंबर पर रखा हैं. यह भी एक शानदार एप्लीकेशन हैं जहा आप अपने फोटो को अपलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. 

यह एप्लीकेशन सोशल मीडिया एप्लीकेशन के फीचर वाली एक एप्लीकेशन परन्तु यह सोशल मीडिया से काफी अलग हैं. यह एकदम फ्री है और इस्तेमाल करने में भी आसान हैं. .

Link will be update soon

#4 Snapwire 

ऑनलाइन फोटो बेचने वाली एप्लीकेशन में यह भी एक अच्छी एप्लीकेशन हैं जिसे हमने इस लिस्ट में शामिल किया हैं. Snapwire भी एक अच्छी और शानदार एप्लीकेशन हैं. 

अगर आप ऐसी किसी एप्लीकेशन के बारे में सर्च कर रहे हैं जो आपको सरल रूप में इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के मौका दे तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बेहद अच्छी हैं. 

इस एप्लीकेशन का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Features of photo selling application 

ऊपर जो भी एप्लीकेशन बताई गई हैं उनके कुछ फीचर निम्न हैं. इन एप्लीकेशन के कुछ फीचर निम्न हैं. 

  • अच्छी और फ़ास्ट चलने वाली एप्लीकेशन 
  • मुफ्त और लोगो के टेलेंट समझने वाली एप्लीकेशन 
  • समय पर पैसा देने वाली एप्लीकेशन

निष्कर्ष

आप दिन में जब भी फ्री हो तो उस समय में फोटो जरुर खीचे और इन तरीको से उन्हें बेचने के लिय जरुर ट्राई करे. उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा. इस लेख में आपको Photo se paise kaise kamaye के बारे में बताया गया हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *