डाटा लोन कैसे ले | डाटा लोन जिओ | डाटा लोन एयरटेल | डाटा लोन वोदफोन
Data loan kaise le | data loan in jio | data loan in airtel | data loan in VI | data loan in jio number
How to avail data loan ( डाटा लोन कैसे ले ) : आप रात के समय में इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रहे हो और अचानक इन्टरनेट ख़त्म हो जाए तो ऐसे में आप क्या करेंगे ? इन्टरनेट का इस्तेमाल करना आज काफी जरुरी हो चूका है, इसलिए यह भी जरुरी है की हमारे फ़ोन में हमेशा ही इन्टरनेट और डाटा हो।
इन्टरनेट का इस्तेमाल तो हम सभी करते ही है, इन्टरनेट और डाटा की आमतौर पर एक लिमिट होती है। आपको रोजाना, महिने का कितना इन्टरनेट मिलेगा यह आपके प्लान पर निर्भर करता है। अगर आपके पास उपलब्ध डाटा अचानक ख़त्म हो जाए तो आप क्या कर सकते है ? आप हक से डाटा मोबाइल नेटवर्क कंपनी से मांग सकते है।
कई बार आपके मन में यह भी सवाल आता है की अगर आपका डाटा ख़त्म हो जाएगा तो आप रिचार्ज कर लेंगे और डाटा की सुविधा ले लेंगे, लेकिन यही डाटा अगर कही ऐसी जगह ख़त्म हो जाए जहा पर कही आसपास कोई मोबाइल की दूकान खुली नही हो, तो ऐसे में आप केवल इन्टरनेट कम्पनी से डाटा उधार ले सकते है।
एयरटेल डाटा प्लान
अगर आपका डाटा ख़त्म हो जाए तो ऐसे में आप एयरटेल से इस तरह से डाटा उधार ले सकते है। इसके लिए आप इन स्टेप को Follow कर सकते है –
- इसके लिए आप पहले अपने फ़ोन को ऑन करे।
- इसके बाद अपने फ़ोन में Calling paid और Dial paid में *141*567# कोड डायल कीजिए।
- इसके बाद जैसे ही आप डायल करते है तो उसके बाद आपके सामने एयरटेल नेटवर्क के आप्शन सामने आ जायेंगे।
- इसके बाद आपको अपने नेटवर्क यानी 2G, 3G और 4G का चुनाव करना होता है।
इस तरह से आप डाटा लोन ले सकते है। इस तरह से आपके फ़ोन में अगले 2 मिनट में डाटा का रिचार्ज हो जाएगा। अगर आपकी सिम में पहले से कोई बैलेंस माईनस में है तो आप इस रिचार्ज की सुविधा नही ले सकते है।
इसके अलावा आप 52141 पर भी कॉल कर के डाटा लोन उधार ले सकते है। डाटा लोन की सुविधा और वैलिडिटी 2 दिवस की होती है। 2 दिन के बाद आपका डाटा Laps हो जाएगा और उसका पैसा आपको देना होता है। आप जब भी रिचार्ज करवाएंगे तो वो पैसा उसमे से कट जाएगा।
JIO Emergency Data voucher
Jio Network में आप इस तरह से डाटा उधार ले सकते है। इसके लिए आपको अपने फ़ोन से MyJio App से आप ले सकते है। उधार डाटा की कीमत जिओ में 25 रूपये होती है जिसे आपको अगले रिचार्ज के समय देनी होती है।
Vodafone Idea Data loan
Vodafone और idea से आप इस तरह से डाटा लोन ले सकते है। इसके लिए आपको अपने फ़ोन के डायल पेड़ से *199*3*5# डायल करना होता है। इसके बाद कुछ सामान्य Steps Follow करने होते है, इसके बाद आपके फ़ोन पर डाटा का रिचार्ज हो जाता है।
इस How to avail data loan विषय में आप इसके बारे में जान सकते है।