यथावत शब्द का वाक्य प्रयोग ( Yathavat Shabd ka Vakay me Prayog )
अक्सर हम हिंदी भाषा में कई सारे ऐसे वाक्य पढ़ते हैं जिसमें कुछ शब्द सामान्य होते हैं और उस एक शब्द के कई विशेष मतलब होते हैं.
कुछ ऐसे शब्द हैं जिनको किसी एक वाक्य में जोड़ने के बाद उस पुरे शब्द का मतलब बदल जाता हैं.
यथावत शब्द का वाक्य प्रयोग ( Yathavat Shabd ka Vakya me Prayog )
कुछ ऐसे वाक्य जिसमें यथावत शब्द का प्रयोग होता है.
मेरी मानो तो आपके घर में जो भी हैं और जहां भी उसको वैसे के वैसे यथावत रखा रखा जाए.
कबीर और समीर की जोड़ी यथावत अंतिम तक रही तो हम यह मैच जीत जायेंगे.
हर वक़्त एक नई आहात हमे कुछ न करने और सब वाक्यों को यथावत रखने की सलाह देती हैं,
साले क्रिकेट फैन को लगता है की आईपीएल 2021 को यथावत बायो बबल में रखा जाना चाहिए था.
भारत में कई लोग ऐसे जो खुद को एक ही कार्य में यथावत रखना पसंद करते हैं.
भूगोल विषय में कुछ टॉपिक यथावत हैं, जिन्हें हर कोई पढ़ना पसंद करता हैं.
इस लेख में आपको यथावत शब्द का वाक्य प्रयोग ( Yathavat shabd ka vakay prayog ) करना बताया हैं. इस लेख में वो सभी जरूरी कार्यों के साथ आपको समझाने की कोशिश की गई है.
अगर किसी परीक्षा में इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं तो आप आसानी से उन्हें हल कर सकते हैं.
हिंदी वाक्य में में कई ऐसे विषय हैं जिनके बारे में अक्षर सवाल परीक्षा में पूछते हैं, उनमे से एक यह भी है, वाक्य में प्रयोग.
कई बार परीक्षा में ऐसे कई प्रश्न आते हैं जिसे आप उन्हें आसानी से हल कर सकते हैं.