उत्पत्ति के आधार पर शब्द के भेद ( Utpatti ke aadhar par shabd ke bhed ) शब्द वो होते है जो हम बोलते है उन्हें लिखते है। शब्द कई तरह के होते है जो की शब्द भेद के आधार पर कई भागों में बंटे है।
अगर हम उत्त्पति के आधार पर शदों को देखे तो यह कई प्रकार के होते है। हिंदी में उत्पति के आधार पर शब्दों के बारे में समझे तो इनकी परिभाषा अलग-अलग हो सकती है। इन सब के बारे में विस्तार से हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे है। अंत इस आर्टिकल को अंतिम तक पढ़े।
उत्त्पत्ति के आधार पर शब्द भेद –
हिंदी में अगर हम उत्त्पति के आधार पर शब्दों के भेज को देखे तो उत्त्पति के आधार पर शब्द 4 प्रकार के होते है।
यह सभी चार प्रकार है और निम्न है –
- तत्सम शब्द,
- तद्भव शब्द,
- देशज शब्द
- विदेशी शब्द
हिंदी में यह चार प्रकार शब्द होते है जो उत्त्पत्ति के आधार पर विभाजित है।
तत्सम शब्द :
हिंदी में तत्सम शब्दों के बारे में परिभाषा समझे तो इसका मतलब ऐसे शब्दों से होता है जिन शब्दों में संस्कृत के शब्द भाव और अर्थ के साथ ही इस्तेमाल किया जा सकते है जैसे दधि, क्षेत्र, हस्ती, कंटक, सर्प, लक्ष, रात्रि, वधू,क्षीर, शाक, आदि शब्द।
तद्भव शब्द :
हिंदी में तत्सम शब्दों के बारे में परिभाषा समझे तो इसका मतलब ऐसे शब्दों से होता है जिन शब्दों में संस्कृत के शब्द भाव और अर्थ में थोडा परिवर्तन होता रहता है जैसे
दधि से दही = क्षेत्र से खेत
हस्ती से हाथी = कंटक से काँटा
ऐसे और भी कई शब्द है।
देशज शब्द :
हिंदी में ऐसे कई शब्द है जो हिंदी की लोकल भाषा में बोले जाते है। इन सभी शब्दों के कुछ उदाहरण इस प्रकार है – हांड़ी ,खटखटाना,खूंटा,पगड़ी ,खिड़की,डिबिया आदि शब्द।
विदेशी शब्द :
हिंदी में लिखते समय हम कुछ ऐसे शब्दों का भी इस्तेमाल करते है जिनके इस्तेमाल करने मात्र से ही पता चलता है की यह एक विदेशी शब्द है। ऐसे शब्द जिन्हें किसी दुसरी भाषा जैसे अंग्रेजी या उर्दू से लिया गया हो। इनके उदाहरण इस प्रकार है
अंग्रेजी- कॉलेज, पेंसिल, रेडियो,टेलीविजन, डॉक्टर, टिकट, मशीन, सिगरेट, साइकिल, स्टेशन, मास्टर, स्कूल आदि शब्द ।
फारसी- अनार, चश्मा, जमींदार,दुकान,नमक,नमूना,बीमार,रूमाल, क़िताब,ज़मीन,आदि शब्द |
अरबी – औलाद,अमीर,कलम,कानून,रिश्वत,औरत,कैदी,मालिक, गरीब आदि शब्द |
उर्दू – अख़बार,आवाज़,आराम,अन्दर,अफ़सोस,आदत,इन्क़लाब,
इमारत,ग़जल,जवान,आदि शब्द |
उत्त्पत्ति के आधार पर शब्दों को चार भागों में बांटा गया है जिनके बारे में ऊपर बताया गया है।
अंतिम शब्द
इस लेख में आपको उत्पत्ति के आधार पर शब्द के भेद ( Utpatti ke aadhar par shabd ke bhed ) के बारे में बताया गया है। इस आर्टिकल को आप दोस्तों के साथ शेयर जरुरी करें ताकि उन्हें भी इसका मतलब पता चल सके।
शब्दों से जुड़े अन्य आर्टिकल