जय श्री राम मित्रों आज जानते हैं सिल्विकल्चर क्या है हिंदी में Silviculture Kya Hai ? और इसकी क्या उपयोगिता है इसके माध्यम से वन का संरक्षण कैसे किया जाता है. पर्यावरण को कैसे संतुलित रखा जा सकता है. और भी बहुत कुछ तो बने रहिये अंत तक और जानिए इसकी बुनियादी से लेकर एडवांस जानकारी.
Introduction of Silviculture Kya Hai in Hindi
सिल्विकल्चर को एक प्रक्रिया के तौर पर समझे जिसके द्वारा वृक्षों के व्यापारिक उपयोग और वनों के प्रबंधन के तरीकों वर्णित है. यह एक वनस्पति विज्ञान botanical science सब्जेक्ट का पार्ट है. वनो के संसाधनो का सदुपयोग करके सुरक्षित, सतत और औद्योगिक रूप से वृक्षों की विकास और प्रबंधन करना सिल्विकल्चर का उद्देश्य है.
आज के युग में पेड़ की लकड़ी का लेनदेन और व्यापार विशेष रूप से लकड़ी टिम्बर उद्योग में किया जाता है. सिल्विकल्चर के अंतर्गत, छोटे और बड़े वन क्षेत्रों का प्रबंधन किया जाता है. इसका उपयोग करके वृक्षों का संघटन रोका जाता है और साथ ही साथ पेड़ों की ग्रोथ भी बढाई जाती है.
Join Our Whatsapp Group |
Join Our Telegram Group Coming soon |
How Silviculture Works and Helps US ?
सिल्विकल्चर के द्वारा हम पेडों की डेवलपमेंट स्टेज में बनाए रखने के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग करते हैं. जैसे कि वृक्षों की बीज बोने, उनके लिए सिंचाई का उपयोग करने और पोषक तत्वों की के साथ रोग और कीटनाशकों के उपयोग से उनकी वृधि की जाती है. जिससे वन और वन्यजीवों के का भी विकास संभव है.
Why Silviculture became Necessity ?
सिल्विकल्चर इसलिए आवश्यक है क्योंकि वृक्षों और वनों का महत्व मानव हेतु जीवन जीने में आवश्यक है. अगर ये नहीं होता है तो पूरा इको सिस्टम ढह जाएगा. वन और वनस्पति नहीं होने तो आप सोच सकते हैं. हवा शुद्ध कैसे होगी ? जानवरों को खाने को क्या मिलेगा ?
ये वृक्ष हैं जो मानव को शुद्ध वायु और खाद्य सामग्री जैसे फल फ्रूट शाक सब्जियां उत्पन्न करते हैं. जंगल जानवरों के लिए अति आवश्यक है. सिल्विकल्चर के माध्यम से हम घटते हुए वनों को पुनर्जीवित कर सकते हैं. साथ ही जंगली वनस्पतियों की तादात को बढ़ा सकते हैं.
ऐसा होने पर आने वाली भविष्य की पीढ़ियों को भी जंगल के लाभ मिल सकें.
How to understand Silviculture in hindi ?
सिल्वीकल्चर से आप क्या समझते हैं?
सिल्वीकल्चर का उद्देश्य क्या है?
सिल्विक्स क्या है?
सिल्वीकल्चर में किसका अध्ययन किया जाता है?
फाइनल वर्ड्स Silviculture Kya Hai?
तो आपने आज जाना कि सिल्वीकल्चर क्या है ? और यह आज need of the hour क्यों बन चूका है. पर्यावरण प्रेमियों को इससे बड़ी उम्मीद है. आने वाले समय में हम ऐसे और टॉपिक आपके लिए लायेंगे तो हमें कुछ और जानकारी चाहिए तो अवश्य कमेंट करें.