इ से शुरू होने वाले शब्द ( I se shuru hone wale shabd ) हिंदी भाषा में कई शब्द होते है जिनके बारे में हम सुनते है तो परन्तु उन्हें कभी लिखने का पर्यास नही करते है। या यह भी होता होगा की हिंदी भाषा के वो शब्द हमारे काम में कम आते होंगे।
आपको हम इस लेख में इ से शुरू होने वाले कुछ शब्दों के बारे में बताने का प्रयास कर रहे है। यह है वो शब्द –
इ से शुरू होने वाले शब्द
इस
इंदौर
इस्त्री
इंतजार
इश्कबाजी
इक्यावन
इग्नू
इराकी
इडली
इत्मीनान
इकहत्तर
इलाज
इसी
इग्लू
इक्यासी
इमरान
इज
ईमारत
इंच
इकयानवे
इफ़ाका
इच्छायुक्त
इत्तिला
इकन्नी
इत्तला
इतिवृत
इज्ज़त
इब्राहीम
इमाम
इन्कारी
इस्पात
इन्द्रियाँ
इसके
इतिश्री
इबादत
इलायची
इनाम
इच्छा-रहित
इजाफा
इस्तेमाल
इस्टमारार
इतिहासिक
इति
इक्का-दुक्का
इतिहादि
इत्यादि
इजहार
इकलाई
इसबार
इक्का
इकतरफा
इफ्तार
इजरायल
इस
इंद्र
इनको
इकाई
इकबाल
इनमे
इच्छा
इधर
इच्छापूर्ति
इलाहाबाद
इकाई
इष्ट
इरादा
इतना
इलाज
इच्छाधारी
इटावा
इरादा
इतना
इल्म
इशारा
इमली
इतिहास
इंगित
इलाका
इम्प्रेशन
इराक
इंकलाब
इज्जतदार
इरादे
इबोला
इत्यादि
इंफाल
इकट्ठा
इज्जत
इंकार
इमरती
इमोजी
इंग्लिश
इतना
इस्टिकलाल
इकलौता
इम्फाल
इमिलिया
इजाज़त
इरफ़ान
इंजन
इबारत
इठलान
इठलाहट
इनकार
इबादत
इकरार
इनाम
इतराना
इच्छानुकूल
इकबाल
इराकी
इतिहासवेत्ता
इलाहाबाद
इटरफ्रेश
इरशाद
इकतालीस
इबारत
इनको
इश्तहार
इलाइची
इमलाक
इक्वाडोर
इकहत्तर
इनलोगों
इस्तेमाल
इनायत
इसबार
इंस्पेक्टर
इस्तीफ़ा
इंडोनेशिया
इच्छा
इरादतन
इक्कीसवी
इंडिया
इहलीला
इराक
इजरायल
इतवार
इकतीस
इरान
इकलौता
इक्कठा
इसप्रकार
इमारती
इकसठ
इटली
इसरार
इस्लाह
इम्तिहान
इठलाना
इत्तफाकिया
इक्यावन
इल्लति
इकवाले
इन्द्रधनुष
इष्टदेव
इतिहासकार
इख्तियार
इंधन
इक्षु
इकहरा
इंसानियत
इटावा
इच्छुक
इ से शुरू होने वाले वाक्य
इंतेजार –
” आप कब से मेरा इंतेजार कर रहे है?”
” हमे थोड़ी देर और उसका इंतेजार करना चाहिए “
“में सुबह से आपका इंतेजार करता रहा, पर आप नहीं आये”
इतिहास –
इतिहास के मदद से हम आने अतीत में झांक सकते है।
इंजन –
आज भागलपुर स्टेशन से थोड़ी दूरी पर एक ट्रेन के इंजन से दो बॉगी छूट गयी, समय रहते रेल विभाग के कर्मचारी आ कर फिर से बॉगी को इंजन से जोड़ा। आज एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।
ईज्जतदार –
रामबाबू मोहनपुर के एक इज्जतदार व्यक्ति है।
इरादे –
में पहले से बता रहा हूँ उसके इरादे मुझे कुछ ठीक नहीं लग रहा है, भला बिना कोई जानपहचान के कोई किसीका इतना मदद क्यों करेगा !
इलाका –
शेर और बाघ अपने इलाके की मालिकाना जताने के लिए चारों और पिसाब करते है।
इलाज –
बीमारी छोटी हो या बड़ी हमेशा अस्पताल में ही इलाज करवाना चाहिए। बिना जाँच के दबाई खाना महंगा पड़ सकता है।
इजहार –
अपने मन के भावना को हमेशा इजहार करना चाहिए।
इंद्रधनुष –
बारिश के बाद आसमान में इंद्रधनुष आसमान को एक रंगबिरंगी सजावट के भांति खूबसूरत बना देता है।
इस लेख में आपको छोटी इ से शुरू होने वाले शब्द ( I se shuru hone wale shabd ) के बारे में बताया है। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा।
यह भी पढ़े