यह तीन तरीके जिनसे आप हर महीने Google से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है

Google se paise kaise kamaye

Google से पैसे कैसे कमाए ? ( Google se paise kaise kamaye ? ) नमस्कार दोस्तों, आज के समय में हर कोई घर बैठे Online पैसे कमाना चाहता है। Online Money Making के लिए कई तरह के Tools आज Internet पर उपलब्ध है। 

उसी में से एक सबसे ज्यादा ख़ास और सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाने वाला Tool या Website Google भी है जिसकी सहायता से आप काफी आसानी से और अच्छे से पैसे कमा सकते है। 

आईये जानते है Google से पैसे कमाने के कुछ तरीकों के बारे में विस्तार से और जानते है की किस तरह से आप Google से पैसे कमा सकते है। यह है कुछ आसान तरीके – 

Google से पैसे कैसे कमाए? 

Google की मदद से पैसे कमाने के लिए कई तरीके है जिसकी मदद से कोई भी सामान्य User google से पैसे कमा सकते है। 

Blogging से कमाए पैसे – 

Blogging एक ऐसा जरिया है जिसकी सहायता से Google से और Google के Adsense से पैसे कमा सकते है। Blogging करने के लिए आप Google के खुद का Product है जिस पर आसानी से Free में Blog बना सकते है। 

Blogger पर Blog बनाने के लिए Free में कई तरह के Template है जिस पर Customize कर के उसकी सहायता से काफी अच्छा–अच्छा Blog बना सकते है। Blogger के साथ Adsense सहायता से पैसे कमा सकते है।

Youtube Video से कमाए पैसे –

Youtube भी Google का ही एक Product है जो की Google के साथ ही काम कारता है। ऐसे में सवाल इस बात है की आखिर इस Youtube से कैसे पैसे कमाए जा सकते है। अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे है तो आपको हम बता दे की Youtube एक ऐसा Platform है जहाँ पर कोई भी User अपनी पसंद के Video बना कर उन्हें Upload कर सकते है। 

Youtube पर Upload की गई Video पर Google Adsense की तरह से Ads लगा सकते है जिस पर कई तरह के Ads जैसे Text, Video या Skippable Ads आते है जिनकी सहायता से एक यूजर Youtube or Youtube Video से पैसे कमा सकते है। 

Android App से कमाए पैसे –

अगर कोई User Android App Develop करने के का काम करता है तो ऐसे में वो User बेहद ही आसानी से अपनी Android और iOS App से भी Google adsense की सहायता से पैसे कमा सकता है। 

Mobile Application से पैसे कमाने के लिए इस Google adsense के साथ इन्हें Link कर सकते है और उनकी सहायता से काफी आसानी से महीने के हजारों रूपये कमा सकते है। हालांकि यह उस पर निर्भर करता है की आपके उस App को दिन में कितने लोग इस्तेमाल करते है। 

यह है वो तीन बेहतरीन तरीके जिनकी सहायता से Google की सहायता से पैसे कमाए जा सकते है।

Final words 

उम्मीद है इस Article में बताई गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस Article से जुड़े कोई सवाल हो तो वो आप हमे नीचे Comment कर के बता सकते है और साथ ही इस Article को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *