7 स्टेप्स में जाने कैसे Facebook Story Download with Music मोबाइल में

Facebook Story Download with Music

यदि आप भी Facebook Story को Download with Music जो कि प्रोफाइल और पेज पर देखने के दीवाने है. तो आप अंत तक इस पेज पर रह कर जानेंगे इसे कैसे किया जाता है और यह क्या है ? क्यों बनाया गया और क्या है इसके परिणाम और दुष्परिणाम. तो शुरू करें ?

क्या है Facebook Story Download with Music ?

पहले के समय में facebook story video download करने के लिए आपको FBdown नाम की सर्विस लेनी पड़ती थी जिसकी सहायता से आप कोई विडियो डाउनलोड कर लेते थे. अब आपकी सुविधा हेतु और मेटा पर और नए विकल्प मौजूद हैं.

किसी facebook video download करने के लिए आप पोस्ट को मैनेज करने वाली सेटिंग में जाकर इसको SD और HD दो विकल्प में डाउनलोड कर सकते हैं. जिसमे बेहतर क्वालिटी आपको HD में मिलेगी. वही sd 480p क्वालिटी में कंटेंट आपके desktop में सेव कर देगा.

कहाँ होगी facebook story download online with music सेव और कैसे खोलेंगे ?

इसे आप अपने माय कंप्यूटर की सी ड्राइव C Drive के डाउनलोड फोल्डर में देख पाएंगे. इसे डिफ़ॉल्ट मीडिया प्लेयर में ओपन कर सकते हैं और चूँकि इसका एक्स्टेनसन .mp4 होता है तो आप इसे vlc मीडिया प्लेयर में भी चला कर backword और फॉरवर्ड कर सकते हैं और वॉल्यूम आप डाउन भी कर सकते हैं.

यदि instagram story download करना है तो प्रोफेसनल मोड में खोले अपनी प्रोफाइल और fb story download डाटा सेव कर सकते हैं.

यूजर के पास facebook story saver Other options क्या है ?

दुसरे विकल्प के रूप में स्क्रीन रिकॉर्डर हैं और इसके लिए रिकॉर्डर एप्प की सेटिंग में स्क्रीन रिकॉर्ड mobile screen recording with audio का option आपके पास है. मगर इसमें फाइल साइज़ थोड़ी ज्यादा हो जाएगी. और आपके मोबाइल में दूसरा एक्सटरनल मेमोरी कार्ड external memory card to save mobile videos होना चाहिए.

तो आपको यह आर्टिकल कैसा लगा यदि आप फेसबुक पर Blocke URL check on facebook ब्लाक किये जा चुके लिंक को चेक करना चाहते हैं तो आप developers.facebook.com वाला यह लिंक देख सकते हैं. हमारे अन्य तकनीक पर लिखे ब्लॉग देखना है तो आप money making के जरिये थोड़ी अर्निंग भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *