Dream 11 Owner के मालिक की कहानी – इतिहास और उपलब्धियां In Hindi

Dream 11 Owner

Dream 11 Owner : नमस्कार मित्रों , आजकल आईपीएल चल रहा है और आपने कई बार अपने मोबाइल में और टीवी पर एक प्रचलित विज्ञापन देखा होगा जिसमे यह स्लोगन बोला जाता हैं “सब खेलेंगे”.

इस app के बारे में कहा जाता हैं की fantasy app में अगर आपको करोडपति बनना हैं तो आप इस ड्रीम 11 app पर खेल सकते हैं. ( हालाँकि हम इस लेख में केवल जानकारी दे रहे हैं. )

अगर आप भी इस विडियो ad को देखते हैं तो आपके मन में एक ही सवाल आता होगा की आखिर यह एप्लीकेशन घर बैठे करोडपति बनाने वाली ड्रीम इलेवन Dream 11 ka malik kaun hai ?

अगर आप भी जानना चाहते हैं की इस dream11 owner के बारे में तो हमारे साथ इस जुड़े रहिये.

About Dream 11 Owner क्या है ?

Dream 11 एप्लीकेशन एक fantasy गेमिंग एप्लीकेशन हैं. इसका ब्रांड अम्बेसेडर एक नहीं बल्कि काफी खिलाडी हैं जिनमे धोनी, रोहित, पंड्या, संजू सेमसन और शिखर धवन है जो कि अभी खेल रहे हैं. Dream 11 app एप्लीकेशन के माध्यम से आप live होने मैच में अपनी टीम बना सकते हो. अपनी टीम बनाने के बाद उस टीम से इस app में पूर्व में ही बनी लीग में दुसरो के साथ खेल सकते हो.

इस एप्लीकेशन के जरिये आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. dream 11 application इतनी पोपुलर हैं की इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर अब तक 1.3 करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इस एप्लीकेशन पर खेलने वाले लोगो ने अब तक काफी इनाम भी जीत लिए हैं.

यदि आज की ड्रीम 11 की बेस्ट टीम प्लेयर या Dream 11 best team today जानना चाहते हैं तो हमारे आगामी आर्टिकल का इन्तेजार करें.

केटेगरी Dream 11 a fantasy application कौन सी है ?

वैसे तो भारत में कई एप्लीकेशन हैं जो आपको fantasy cricket खेलने के लिए सुविधा देती हैं. इस एप्लीकेशन पर आप क्रिकेट मैच के दोरान अपनी टीम बना सकते हो और उसे इस लीग में लगा सकते हो.

आपकी जिस हिसाब से परफॉर्म करती हैं उसके हिसाब से आप इस एप्लीकेशन पर पैसे जीतते हैं. इस एप्लीकेशन के माध्यम से पैसे कमाना काफी आसान है.

Difference between Dream 11 and My 11 Circle

यद्यपि दोनों अलग अलग एप्प हैं मगर साथ ही एक ही केटेगरी में आने के कारण प्रतिद्वंदिता तो चलती ही रहती है Dream11 vs My11Circle: Which one is Better के जवाब में दोनों लगभग बराबर है. दोनों के पास लेटेस्ट और सिक्योर एप्प है बड़े बड़े ब्रांड अम्बेसेडर और यूजर भी हैं. दोनों एप्प के फेंस भी best team for Dream 11 today match ढूंढते नहीं थकते.

कौन है आखिर Dream 11 का मालिक | Dream 11 owner

Dream 11 एप्लीकेशन के मालिक के बारे में भी आप देखे तो इस एप्लीकेशन की पेरेंट्स कंपनी पहले से ही काफी फेमस भारत में हो चुकी हैं अधिकारिक रूप से dream11 का मालिक कौन है का जवाब भी यही है. इस एप्लीकेशन की पेरेंट्स कंपनी Sporta Technologies Private Limited हैं.

जो प्रमुख नाम सामने आता है वह है HARSH JAIN

इनके अलावा इनकी प्रबंधक समिति में कुल 13 मेम्बेर्स हैं जिनकी सूचि कुछ इस प्रकार है

  • 1 HARSH JAIN CHIEF EXECUTIVE OFFICER & CO-FOUNDER
  • 2 BHAVIT SHETH CHIEF OPERATING OFFICER & CO-FOUNDER
  • 3 Abhishek-Ravi CHIEF INFORMATION OFFICER
  • 4 AMIT SHARMA CHIEF TECHNOLOGY OFFICER
  • 5 DEEPAK JACOB GROUP GENERAL COUNSEL
  • 6 DEV BAJAJ CHIEF STRATEGY OFFICER
  • 7 KEVIN FREITAS CHIEF HUMAN RESOURCE OFFICER
  • 8 NAVIN AGARWAL CHIEF FINANCIAL OFFICER
  • 9 RAHUL MIRCHANDANI CHIEF PRODUCT OFFICER
  • 10 VIKRANT MUDALIAR CHIEF MARKETING OFFICER
  • 11 PRASANA KRISHNAN CO-FOUNDER – FANCODE
  • 12 YANNICK COLACO CO-FOUNDER – FANCODE
  • 13 ANANTHA SUNDARARAJAN CHIEF DATA OFFICER
List of Dream 11 Owners
List of Dream 11 Owners

इस एप्लीकेशन की सबसे ख़ास बात यह हैं की आप इस एप्लीकेशन पर कई सारे स्टार्स के सारे खेल सकते हो. इस एप्लीकेशन पर टीम बनाना और खेलना काफी आसान हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन का यूजर इंटरफ़ेस काफी आसान हैं. यदि किस्मत से आप Dream 11 today ultimate team चुन लेते हैं तो समझे निकल पड़ी.

Dream 11 download apk

यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही हैं. इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको यह स्टेप फॉलो करने पड़ सकते हैं.

•   Step 1 – सबसे पहले आपको google search पर जाना होता हैं.

•   Step 2 – उसके बाद आपको उसमे सर्च करना हैं “Dream 11 download apk”.

•   Step 3 – इसके बाद आपको Dream 11 की आधिकारिक वेबसाइट search engine result में दिखाई देगी, उस पर क्लिक करे.

•   Step 4 – उसके बाद उस वेबसाइट के होम पर पर आपको Android download का आप्शन दिखाई देता हैं. वहा से से आप इस application को डाउनलोड कर सकते हैं.

Dream 11 में अकाउंट कैसे बनाये

dream 11 my account बनाना बेहद ही आसान हैं. इसके लिए आप यह कुछ निम्न प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं. यह इस प्रकार हैं.

•   Step 1 – सबसे पहले जब यह एप्लीकेशन फ़ोन में डाउनलोड हो जाती हैं उसको इनस्टॉल करे.

•   Step 2 – उसके बाद इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में ओपन करे.

•   Step 3 – उसके बाद उस एप्लीकेशन में Gmail आईडी और पासवर्ड के साथ रजिस्टर करे और dream 11 login लॉग इन करे.

•   Step 4 – इसके बाद आपका खाता बन के तेयार हो जाएगा.

Email id kaise banaye

कैसे dream 11 का इस्तेमाल करे ?

एक ऐसी एप्लीकेशन हैं जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं. हालाँकि इसमें जोखिम भी शामिल हैं. किसी भी मैच के दोहरान आप इस एप्लीकेशन में अपनी टीम my circle 11 today team जैसे ही बना सकते हैं और उससे लीग खेल सकते हैं.

इसमें आप एक मेम्बर की लीग से लेकर 1 लाख से भी अधिक मेम्बर की लीग के साथ खेल सकते हैं. इसमें आपको पैसे लगाने होते हैं इसके बाद अगर आपकी टीम अच्छी परफॉर्म करती हैं तो आप इससे पैसे कमाते हैं और उन पैसों को आप आसानी से अपने बैंक खाते में निकाल सकते हैं.

dream 11 का पॉइंट सिस्टम

अब जान लेते हैं की आखिर इसका का पॉइंट सिस्टम कैसे काम करता हैं. इन पॉइंट टेबल की जानकारी आगे इस प्रकार बताई गई हैं.

dream 11 App Batting Point System

Batting T20 ODI Test    T10

  • Runs    0.5 0.5 0.5 0.5
  • Four    0.5 0.5 0.5 0.5
  • Six 1   1   1   1
  • 30 runs 2   –   –   2
  • Half-century    4   2   2   4
  • Century 8   4   4   8
  • Double-century  –   8   8   –
  • Triple-Century  –   –   12  –
  • Duck    -2  -3  -4  -2

My11 Circle App Bowling Point System

Bowling T20 ODI Test    T10

  • Wicket  10  12  8   10
  • Maiden over 4   2   0   8
  • 3-wicket    3   3   3   4
  • 5-wicket    6   6   6   8
  • 7-wicket    9   9   9   12

My11 Circle App Fielding Point System

Fielding    T20 ODI Test    T10

  • Catch   4   4   4   4
  • Stumping    6   6   6   6
  • Run-out Direct  6   6   6   6
  • Run-out WithHelp    3   3   3   3

My11 Circle App Batting StrikRate Point System

StrikRate   T20 ODI T10

  • Less than 50    -3  -2  -3
  • 50 to 74.99 -2  -1  -2
  • 75 to 99.99 -1  0   -1
  • 100 to 149.99   0   1   0
  • 150 to 199.99   2   2   2
  • 200+    4   3   4

My11 Circle App Bowling Economy Rate Point System

Economy T20 ODI T10

  • Less than 3 3   3   3
  • 3.00 to 4.49    2   2   2
  • 4.50 to 5.99    1   1   1
  • 6.00 to 7.49    0   -1  0
  • 7.50 to 8.99    -1  -2  -1
  • 9+  -2  -3  -2

dream 11 Withdraw payment

Dream 11 से पैसे निकालने के लिए आप अपने बैंक खाते को या paytm खाते को इस एप्लीकेशन में लिंक कर सकते हैं. इससे पहले आपको अपनी Kyc भी पूरी करनी होती हैं. इसके लिए आपको अपना pan card और aadhar card इसमें उपलोड और सबमिट करना होता हैं.

My 11 Circle Owner 

FAQ on My11Circle

Who is owner of My11Circle?

ceo Bhavin Pandya ही है जिनको my circle 11 कंपनी के मालिक owner of Dream 11 के तौर पर जाना जाता है

Where is My11Circle headquarters?

इसकी पैरेंट कंपनी Play Games24x7 Pvt. Ltd का एड्रेस P.O.Box 17640, Malad (W), Mumbai 400064. दिया हुआ है.

How many users of My11Circle in India?

वेबसाइट की मानते है तो इसके 4+ CRORE TOTAL USERS हैं.

my11circle का मालिक कौन है?

पैरेंट कंपनी तो Play Games24x7 Pvt. Ltd है. वही इसके Trivikraman Thampy त्रिविक्रमन थाम्पी भी भाविन पांड्य के साथ इसके फाउंडर माने जाते हैं.

Achievements of My11Circle

4 करोड़ लोगों के साथ ही सुपर स्टार ह्रितिक रोशन इसके ब्रांड अम्बेसेडर भी बन चुके हैं.

मेरा 11 सर्कल असली है या नकली?

कंपनी लेजिट है और आपके पैसे हारने पर तो उड़ेंगे ही मगर जीत जाते हैं तो आपके अकाउंट में पैसा आ जाता है.

निष्कर्ष

इस लेख में आपको Dream 11 ka malik kaun hai के बारे में बताया गया हैं. उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा. यद्यपि यह may 11 circle एप्प प्ले स्टोर पर आती और हटती रहती है. प्ले स्टोर पर अनुपलब्ध होने पर भारत में इसे आप dream 11 apkpure सर्च करें.

यदपि हिंदुस्तान जैसे देश में बैटिंग को इललीगल माना जाता है. हो सकता है आने वाले दिनों में भारत में बेटिंग लीगल होने तक यह घटनाक्रम जारी रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *