Kam time Me jyada Paise Kaise Kamaye नमस्कार दोस्तों, हम कई बार इस बात को सोचते है की काश हमे कुछ ऐसे तरीके मिल जाते जिससे हम कम समय मे ज्यादा पैसे कमा सकते है। ऐसा नही है की यह संभव नही है, हां इसमे थोडा समय जरुर लगता है।
अगर आप भी सोच रहे है की आप कम समय मे ज्यादा पैसा कैसे कमाए तो आपको हम हमारे इस लेख मे ऐसे की कुछ टूल और कुछ ट्रिक के बारे मे बताने वाले है जिससे आपकी यह जानने मे मदद मिल सकती है की आप ऑनलाइन पैसा कम समय मे कैसे कमाए ?
आईये जानते है इसके बारे जिसके बारे मे आप जान सकते है। हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे है।
कम समय मे ज्यादा पैसे कैसे कमाए ?
अगर आप यह सोच रहे है की आप कम समय मे ज्यादा पैसे कैसे कमाएंगे तो आपको बता देते है की किसी भी चीज़ का कोई शॉर्टकट नही होता। पैसे कमाने का कोई शॉर्टकट नही है परन्तु ऐसे कुछ तरीके जरुर है जिसकी मदद से आप कम समय मे ज्यादा पैसे कमा सकते है।
क्या है वो तरीके ?
Fantasy Games की मदद से कमाए पैसा
दोस्तों आपने Dream11 और My circle 11 के बारे मे तो सुना होगा। यह दोनों ऐसी एप्लीकेशन है जिसमे आप आपकी स्किल के अनुसार पैसा कमा सकते है। हालाँकि केवल यह दो एप्लीकेशन ही नही है बल्कि इसके अलावा और भी कई एप्लीकेशन है जो आपको Fantasy Game खेलने और उस पर पैसे कमाने की ईजाजत देती है।
कई लोग यह मानते है की यह एक प्रकार का Illegal काम है, परन्तु ऐसा नही है। यह एक प्रकार का खेल है जो Skill पर बेस्ड है। अगर आपके पास क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी या किसी भी अन्य खेल की स्किल है तो आप इस गेम को खेल कर काफी आसानी से दिन के हजारों रूपये कमा सकते है।
अगर आप इस खेल को खेलना चाहते है तो मैं आपको कुछ एप्लीकेशन Suggest करना चाहूँगा जिसकी मदद से आप इस गेम को खेल सकते है। इसके साथ ही अगर आप अपने दोस्तों को खेलने के लिए Invite करते है तो उस पर भी आपको कमीशन मिलता है।
- Dream 11
- My team 11
- My circle 11
- Real 11
Online Reselling कर के कमाए पैसा
इसके अलावा Reselling भी एक अच्छा आप्शन हो सकता है। अगर आपके पास अच्छा सर्किल है है या आपके पास सोशल मीडिया पर अच्छे Follower है तो आपको हम इस लेख मे इसी के बारे मे बता रहे है।
आपने Meesho Application के बारे मे तो सुना ही होगा। यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिस पर आप काफी आसानी से इनके प्रोडक्ट बेच के उनसे अच्छा पैसा कमा कमीशन के तौर पर कमा सकते है। अगर आप इस तरह से पैसा कमाना चाहते है तो आपके पास यह एक अच्छा आप्शन है।
आपको बस केवल इस एप्लीकेशन से प्रोडक्ट की बेचने होते है और इसके बदले मे यह एप्लीकेशन अच्छा कमीशन देती है। इस तरह से भी आप काफी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है जो की एक बेहद ही आसान तरीका है।
Content Marketing कर के कमाए पैसे ?
अगर आपको लिखने का शौक है और आप अपनी इस स्किल और कौशल से पैसा कमाना चाहते है तो उसके लिए आपके पास यह एक अच्छा आप्शन हो सकता है। कंटेंट लिखने के बदले मे आप रोज का 100 से 1000 तक या इससे भी ज्यादा कमा सकते है।
Content Marketing एक ऐसा तरीका है जिससे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है और इसके अलावा आप इस की मदद से अपना खुद ब्लॉग बना कर भी ब्लॉग लिख के अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते है।
इस तरह की जॉब करने से पहले आपको एक छोटी से सलाह दी जाती है की आप सबसे पहले इससे लिखना सीखे उसके बाद ही इस तरह की जॉब मे हाथ डाले। अगर आपके पास पहले से स्किल है तो आप इस तरह का जॉब सोशल मीडिया से ले सकते है।
Video Marketing से कमाए पैसे
अगर आप यूट्यूब के बारे मे जानते है तो आप इस Video Marketing के बार मे भी जान सकते है। Video Marketing का सीधा सा मतलब होता है किसी ऐसे काम से जिसमे आप अपने कंटेंट को विडियो फॉर्मेट मे बनाते है। विडियो बनाने के बाद उससे आप पैसा कमा सकते है। हालाँकि इस तरीके की मदद से पैसे कमाने मे आपको थोडा सा समय लग सकता है।
विडियो मार्केटिंग की मदद से आपको काफी अच्छा वित्तीय मुनाफा हो सकता है। अगर आप अपने Youtube Channel पर विडियो बना के अपलोड करते है तो उससे आपको काफी अच्छी कमाई Youtube से भी हो सकती है।
Course Sell कर के कमाए पैसे
अगर आपके पास किसी प्रकार की जानकारी है जैसे पढाई से सम्बंधित या तकनीक से सम्बंधित, तो इसकी मदद से आप काफी आसानी से पैसा कमा सकते है। मान लीजिये की आपके पास कंप्यूटर से जुडी जानकारी है और आप उस जानकारी की कोई विडियो बना कर उसे कोर्स की फॉर्म मे बेचना चाहते है तो इससे आप काफी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है।
यह है वो 5 तरीके जिसकी मदद से आप काफी आसानी से और अच्छी मात्रा मे पैसा कमा सकते है। अगर आप यह सोच रहे है की आप घर बैठे कम समय मे ज्यादा पैसा कैसे कमाए तो उसके लिए आप हमारे इस लेख को पढ़ सकते है।
अंतिम शब्द
इस लेख मे मैंने Kam time Me jyada Paise Kaise Kamaye के बारे मे जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको इस लेख से जुडी और कोई जानकारी लेनी है तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद।