Internet ki speed kaise badhaye : नमस्कार दोस्तों, आज के समय में इन्टरनेट हमारे लिए एक जरुरत बन चूका हैं. ऐसे में हमारे लिए सबसे ज्यादा जरुरी हैं इन्टरनेट का सही वक़्त पर काम करना और सही वक़्त पर अच्छे परिणाम देना.
इन्टरनेट की स्पीड हमारे लिए सबसे ज्यादा जरुरी हैं. अगर आपके मन में भी यह सवाल हैं की आप अपने मोबाइल की इन्टरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाये ? इन्टरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाये ?
इन सब सवालों के जवाब के लिए आपको इस लेख में पूरी जानकारी दी जायेगी. हमारे सरल भाषा में लिखे इस लेख में आपको इसकी पूरी जानकारी दी जायेगी.
इन्टरनेट की स्पीड घटने के कारण
इन्टरनेट की स्पीड कैसे घटती हैं इसके भी कुछ कारण जिनके बारे में पहले जान ले तो हम इन कारण का सामाधान निकाल सकते हैं और मोबाइल और कंप्यूटर की स्पीड की बढ़ा सकते हैं. यह कुछ कारण जो आगे बताये गये है.
- मोबाइल या कंप्यूटर में इन्टरनेट की स्पीड में एक से ज्यादा डिवाइस और एप्लीकेशन में इन्टरनेट का चलना.
- मोबाइल में कंप्यूटर में सॉफ्टवेर का ऑटो-अपडेट होते रहना.
- कंप्यूटर और मोबाइल के wifi और hotspot से एक से ज्यादा डिवाइस का जुड़े रहना.
इन कारणों से जुड़े समाधान अगर हम निकाल लेते हैं तो हम अपने मोबाइल और कंप्यूटर की स्पीड बढ़ा सकते हैं. अब आगे देखते हैं की हम हमारे मोबाइल और कंप्यूटर इन्टरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाये ?
इन्टरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाये ?
मोबाइल और कंप्यूटर में इन्टरनेट की स्पीड बढाने के लिए हमारे पास कुछ आसान टिप हैं. अगर आप आगे बताये गये इन प्रोसेस को फॉलो करते हैं तो आप अपने मोबाइल की इन्टरनेट की स्पीड आसानी से बढ़ा सकते हैं.
इन्टरनेट की स्पीड बढाने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
Idea 1 – एक समय में एक ही डिवाइस चलाये
कई बार ऐसा देखा गया हैं की लोग एक साथ कई डिवाइस और कई एप्लीकेशन और सॉफ्टवेर एक साथ चलाते हैं. इस वजह से इन्टरनेट की स्पीड डिवाइड हो जाती हैं. इस वजह से इन्टरनेट की स्पीड कम हो जाती हैं.
इस पर आपको सलाह दी जाती हैं की आप एक समय में एक ही डिवाइस चलाये और जितना हो सके एक उतने कम टैब का इस्तेमाल करे. इससे आपके इन्टरनेट की स्पीड बढ़ने के ज्यादा चांस हैं.
Idea 2 – अच्छी स्पीड वाले नेटवर्क का इस्तेमाल करे
इन सब के अलावा आपको एक चीज़ का और ख्याल रखना चाहिए की आप किसी अच्छे नेटवर्क का इस्तेमाल करे. अगर आपका नेटवर्क अच्छा होगा तो आपके इन्टरनेट की स्पीड स्वत ही बढ़ जायेगी.
यह एक आसान आईडिया हैं जिसे हर कोई फॉलो करता हैं और करना चाहता हैं. आप जिस area में रहते हैं वहा पहले इस बात की जानकारी जुटा ले की आप जहा रह रहे हैं वहा किस कंपनी का नेटवर्क अच्छा चलता हैं और नेटवर्क की कनेक्टिविटी अच्छी रहती हैं.
Idea 3 – Clear caches
आप जिस भी ब्राउज़र का इस्तेमाल करे फिर चाहे वो Chrome हो या firfox या कोई और. हमेशा अपने ब्राउज़र के caches को हमेशा क्लियर करे. इससे आपके ब्राउज़र की स्पीड बढ़ जाती हैं और इससे आपके इन्टरनेट की स्पीड पर भी फर्क पड़ता हैं.
इन्टरनेट की स्पीड को मैनेज करने और इसको बढाने और घटाने में ब्राउज़र का रोल भी सबसे ज्यादा रहता हैं. आप कौनसा ब्राउज़र इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बात की जानकारी रखना भी जरुरी हैं.
Idea 4 – Auto download disable करे
कई बार ऐसा भी देखा गया हैं की मोबाइल और कंप्यूटर में कुछ ऐसे सॉफ्टवेर होते हैं जो इन्टरनेट के कनेक्ट होते ही कुछ फाइल्स और डाटा को auto download करना शुरू कर देते हैं. ऐसा करने से भी इन्टरनेट की स्पीड पर असर पड़ता हैं.
इन्टरनेट की स्पीड की कम करने के पीछे का सबसे बड़ा कारण हैं किसी भी फाइल का डाउनलोड होना. इसलिए यह भी जरुरी हैं की आपके कंप्यूटर और मोबाइल में auto downloadable फाइल को disable जरुर कर दे.
Idea 5 – Reboot राऊटर और नेटवर्क
इन्टरनेट की स्पीड को अचानक तेज करने के लिए आप अपने कंप्यूटर पर लगे Router और मोबाइल के नेटवर्क को एक बार बंद कर के वापस शुरू कर दे. कई बार नेटवर्क चलते – चलते बंद हो जाता हैं इसका सबसे बड़ा कारण हैं नेटवर्क की रेंज का टूट जाना. इसके लिए आप कंप्यूटर में लगे राऊटर को 2 मिनट के लिए बंद कर के वापस शुरु करे और अपने मोबाइल के इन्टरनेट को Airplane mode में कर के वापस शुरू कर दे.
Idea 6 – Data Saver को बंद करे
मोबाइल में कई बार इन्टरनेट बचाने के चक्कर में लोग मोबाइल का data saver शुरू कर देते हैं. इस वजह से कई बार यह कम डाटा खर्च होने के बजाय इन्टरनेट का डाटा का खर्च बढ़ जाता हैं.
इसलिए आपको अपने मोबाइल में Data saver को भी बंद करना चाहिए. यह बात अलग हैं की इन्टरनेट का इस्तेमाल करने से मोबाइल की बैटरी ज्यादा ख़त्म होती हैं, इसके लिए आप मोबाइल की बैटरी को सेविंग मोड पर लगा सकते हैं.
अंतिम शब्द
इस लेख में बताये गये इन 6 तरीकों के माध्यम से आप अपने मोबाइल का डाटा बचा सकते हैं. इस लेख के माध्यम से आपके मन का सबसे बड़ा सवाल internet ki speed kaise badhaye का भी जवाब मिल गया होगा.
मोबाइल और Computer में इन्टरनेट की स्पीड को बढाने के लिए आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.