मुझ स्वयं पर 10 लाइन ( 10 lines on myself in hindi ) हमारे जीवन में हम क्या करते है वो हमारे लिए काफी मायने रखता है। हम जब भी खुद को देखते है तो हम यही सोचते है की हममे ऐसी कौनसी ख़ास चीज़ है जो हमे दुसरो से अलग बनाती है।
खुद को आप किस तरह से देखते है या हम खुद को किस तरह बनाना चाहते है वो हमारे लिए जरुरी है। आज हम इसी के बारे में आपको बता रहे है।
यहाँ हम आपको मुझ स्वयं से जुडी 10 लाइन के बारे में बताने जा रहे है। यह 10 लाइन 10 lines on myself in hindi for class 4, 10 lines on myself In Hindi for Class 4 & 5, 10 lines on myself in hindi for class 2 को ध्यान में रखते हुए लिखी गई है।
मुझ स्वयं पर 10 लाइन ( 10 lines on myself in hindi )
मुझ स्वयं पर 10 लाइन इस प्रकार है।
- मेरा नाम नारायण स्वामी है।
- मुझे क्रिकेट खेलने का शौक है।
- मैं कभी-कभी क्रिकेट भी खेल लेता हूँ।
- मैं हर रविवार को दोस्तों के पास घुमने जाता हूँ।
- मैं दिन में 1-2 घंटे बिज़नस से जुडी किताबे पढता हूँ।
- मेरा पसंदीदा कलाकार जीतू भईया ( पंचायत में सचिव जी ) है।
- मुझे खाना खाना अच्छा लगता है।
- मैं हमेशा से ही शर्मीला सा लड़का हूँ।
- मुझे लड़कियों से बात करने में हिचकिचाहत होती है।
- मुझे घूमने और विडियो बनाना के शौक है।
मुझ स्वयं पर 10 वाक्य ( Myself par 10 vakya )
मुझ स्वयं पर 10 वाक्य
- मेरा नाम कबीर सिंह है।
- मैं हमेशा ही खुश रहने का प्रयास करता हूँ।
- मैं राजस्थान के अलवर जिले से हूँ
- मुझे दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।
- मैं खाने का बहुत शौकीन हूँ।
- मुझे घूमने फिरने का बहुत शौक है।
- मुझे उत्तराखंड राज्य बहुत पसंद है।
- मेरा सपना है की में भी एक दिन आईएएस बनूँगा।
- में एक गरीब परिवार से हूँ।
- में हमेशा ही घर से बाहर रहता हूँ।
अंतिम शब्द
इस लेख में आपको हमने मुझ स्वयं पर 10 लाइन ( 10 lines on myself in hindi ) के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। इसे आप शेयर जरुर करे।