शिक्षा पर 10 लाइन हिंदी में ( 10 lines on education in hindi ) शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिससे कोई भी जंग जीती जा सकती है. शिक्षा हमारे लिए बेहद ही जरुरी है. शिक्षा हर किसी का अधिकार है. शिक्षा के बारे में कुछ जानकारी आपको हम यहाँ और दे रहे है.
यहाँ हम आपको शिक्षा से जुडी 10 लाइन के बारे में बताने जा रहे है। यह 10 लाइन 10 lines on education in hindi for class 4, 10 lines on education In Hindi for Class 4 & 5, 10 lines on education in hindi for class 2 को ध्यान में रखते हुए लिखी गई है।
शिक्षा पर 10 लाइन हिंदी में ( 10 lines on education in hindi )
- शिक्षा नौकरी पाने के लिए ही नही बल्कि हमे एक पहचान देने के लिए जरुरी है.
- शिक्षा हमे हमारे अधिकारों का ज्ञान देती है.
- शिक्षा लेने की कोई आयु और उम्र नही होती है.
- शिक्षा के बिना सफल होना नामुमकिन सा होता है.
- शिक्षा हमे बोलने और लोगो के साथ अच्छा व्यवहार करने का ज्ञान देती है.
- शिक्षा से अच्छी नौकरी मिलने की उम्मीद 0 से बढ़ जाती है.
- शिक्षा से मानसिक विकास होता है.
- शिक्षा हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है.
- शिक्षा सब के लिए महत्वपूर्ण है.
- शिक्षा कठिन परिस्तिथियों से निपटने में काम आता है.
शिक्षा पर 10 वाक्य ( Shiksha par 10 vakya )
- शिक्षा हमे बोलने और लोगो के साथ अच्छा व्यवहार करने का ज्ञान देती है.
- शिक्षा से अच्छी नौकरी मिलने की उम्मीद 0 से बढ़ जाती है.
- शिक्षा सब के लिए महत्वपूर्ण है.
- शिक्षा कठिन परिस्तिथियों से निपटने में काम आता है.
- शिक्षा नौकरी पाने के लिए ही नही बल्कि हमे एक पहचान देने के लिए जरुरी है.
- शिक्षा हमे हमारे अधिकारों का ज्ञान देती है.
- शिक्षा से मानसिक विकास होता है.
- शिक्षा हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है.
- शिक्षा लेने की कोई आयु और उम्र नही होती है.
- शिक्षा के बिना सफल होना नामुमकिन सा होता है.
अंतिम शब्द
इस लेख में आपको हमने शिक्षा पर 10 लाइन हिंदी में ( 10 lines on education in hindi ) के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। इसे आप शेयर जरुर करे।