Learn how to republish the old post in WordPress on the current date. It is necessary for the blog owners to update old posts in their blog with new content so that the content remains up-to-date and refreshed.
Blogging के जरिये लोग अपने ज्ञान को लाखों करोडो लोगो तक पहुचाते है। Blogging एक ऐसा जरिया है जो लोगो को हमेशा नई-नई जानकारी जानने का प्रयास करते है। आप एक Reader के तौर पर हमेशा ही नई-नई जानकारी पढना पसंद करते है वही अगर आप एक Blogger है तो एक Blogger होने के नाते आपका भी यह फर्ज बनता है की आप अपनी पोस्ट को हमेशा Updated रखे।
एक Blogger होने के नाते आपको हमेशा ही अपनी Blog Post को Update करते रहना पड़ता है ताकि आपकी Blog post एक नई और Unique और Refreshed दिखे। अगर आप भी यह जानना चाहते है की आप WordPress platform में किस तरह से अपनी पुरानी Blog post को Update कर सकते है? आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से –
WordPress में Post का Time Update करना –
जैसा की हम जानते है की Google हमेशा ही उसी Blog post को Rank करवाता है जो Updated और Refreshed हो। ऐसे में हमे इस बात का ख्याल रखना जरुरी है की हम हमारी पोस्ट को समय-से पर Update करते रहे।
अगर आपके Blog पर कोई Old Date की पोस्ट और उसे New Date में Update करना चाहते है तो उसके लिए हम कुछ सामान्य प्रोसेस आपको बता रहे है।
WordPress में Post इस तरह से करें Update –
अगर आप WordPress का इस्तेमाल करते है और उसमे किसी भी Post को आज की Date में Update करना चाहते है तो उसके लिए आपको इस प्रक्रिया को अपनाना होता है। यह है वो आसान तरीका जिसकी सहायता से आप अपनी किसी भी पोस्ट को वर्तमान समय में Update कर सकते है।
- Step1 – इसमें आपको सबसे पहले अपने उस Blog और Website पर आना होता है जिस Blog पर Update की गई Post को आप Update करना चाहते है।
- Step 2 – इसके बाद उस Blog के Admin Panel पर आना होता है और उसमे Login करना होता है।
- Step 3 – Admin Panel पर आने के बाद Post → Edit में आने पर उस Post को Open करना होता है जिस पोस्ट में आपको समय Update करना है।
- Step 4 – इसके बाद Post का Edit Section Open हो जाता है जिसमे में बायीं ( Right ) और Post का समय लिखा जिस समय उस पोस्ट को Publish किया है।
उसी Date पर क्लिक करने के बाद एक Time Box Open हो जाता है जिस पर Click करने के समय का बदलाव कर सकते है।
यह है वो आसान तरीका जिसकी सहायता से आप काफी आसानी से किसी भी पोस्ट को Latest Date में Update कर सकते है।
आपने क्या सीखा?
इससे आपकी post को traffic boost करने में मदद मिलेगा। अगर आपका कोई सवाल या सुझाब है तो नीचे comment करना ना भूलें।