राजस्थान में कुल कितने जिले है ?

Rajasthan me kitne jile hai राजस्थान के बारे में तो आपने सुना होगा की यह भारत के पच्छिम भाग में बसा एक राज्य है जो को भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान के सबसे छोटे और सबसे बड़े जिले के बारे में तो आपने सुना होगा।

हाल ही में अशोक गहलोत जो कि राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं ने एक नयी घोषणा कर 19 नए जिले और जोड़ दिए तो अब new district in rajasthan 2023 list की लिस्ट भी आपको देख लेनी चाहिए.

Rajasthan me kitne jile hain ?

ऐसे ही राजस्थान राज्य के बारे में कई लोग जानकारी लेना चाहते है। हमारे इस लेख में आपको इसी के बारे में बताया जाएगा। इसमें आपको राजस्थान के बारे में और राजस्थान में कितने जिले है, के बारे पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे। 

राजस्थान में वर्तमान में कितने जिले है और कितने संभागों में बनते हुए है, इन सब के बारे में आपको इस लेख में बताया जाएगा। हमारा यह उद्देश्य है की आपको इसके सम्बन्ध में पूरी जानकारी मिल सके। 

राजस्थान के बारे में सामान्य जानकारी

राजस्थान एक ऐसा राज्य जो देश के पच्छिमी भाग में बसा है। राजस्थान का ज्यादातर हिस्सा रेगिस्तानी है। राजस्थान में वर्तमान में 33 जिले है। राजस्थान को भोगोलिक दृष्टी से मुख्य रूप से 4 भागों में बांटा गया है। 

राजस्थान जो चूका है। की इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों से दर्ज करवा चूका है। राजस्थान पूर्व में राजपुताना के नाम से जाना जाता था। वर्तमान में यह राज्य राजस्थान के नाम से जाना जाता है जिसका शाब्दिक मतलब होता है राज + स्थान यानी राजाओं का स्थान। 

राजस्थान में कितने जिले है ?

वर्तमान में हमारे राजस्थान में कितने जिले है, इन सब के बारे में आप जानते है की वर्तमान में राजस्थान में 33 जिले है

राजस्थान के जिले

जिलामुख्यालयक्षेत्र (किमी)जनसंख्या (2011)संभाग
अजमेर जिलाअजमेर848125,83,052अजमेर
अलवर जिलाअलवर838036,74,179अलवर
बांसवाड़ा जिलाबांसवाड़ा503717,97,485उदयपुर
बारांबारां695512,23,755कोटा
भरतपुर जिलाभरतपुर5,06625,48,462भरतपुर
भीलवाड़ा जिलाभीलवाड़ा10,45524,08,523अजमेर
बाड़मेर जिलाबाड़मेर28,38726,03,751जोधपुर
बीकानेर जिलाबीकानेर27,24423,63,937बीकानेर
बूंदी जिलाबूंदी555011,10,906कोटा
चित्तौड़गढ़ जिलाचित्तौड़गढ़10,85615,44,338उदयपुर
चुरु जिलाचुरु16,83020,39,547बीकानेर
दौसा जिलादौसा343216,34,409जयपुर
धौलपुर जिलाधौलपुर303412,06,516भरतपुर
डूंगरपुर जिलाडूंगरपुर377013,88,552उदयपुर
हनुमानगढ़ जिलाहनुमानगढ़12,64517,74,692बीकानेर
जयपुर जिलाजयपुर14,06866,26,178जयपुर
जैसलमेर जिलाजैसलमेर38,4016,69,919जोधपुर
जालौर जिलाजालौर10,64018,28,730जोधपुर
झालावाड़ जिलाझालावाड़621914,11,129कोटा
झुंझुनू जिलाझुंझुनू5,92821,37,045जयपुर
जोधपुर जिलाजोधपुर22,85036,87,165जोधपुर
करौली जिलाकरौली553014,58,248भरतपुर
कोटा जिलाकोटा12,43619,51,014कोटा
नागौर जिलानागौर17,71833,07,743अजमेर
पाली जिलापाली12,38720,37,573जोधपुर
प्रतापगढ़ जिलाप्रतापगढ़41178,67,848उदयपुर
राजसमंद जिलाराजसमंद476811,56,597उदयपुर
सवाई माधोपुर जिलासवाई माधोपुर10,52713,35,551भरतपुर
सीकर जिलासीकर7,73226,77,333जयपुर
सिरोही जिलासिरोही513610,36,346जोधपुर
श्रीगंगानगर जिलाश्रीगंगानगर798419,69,168बीकानेर
टोंक जिलाटोंक719414,21,326अजमेर
उदयपुर जिलाउदयपुर17,27930,68,420उदयपुर
राजस्थानजयपुर6,85,48,48328।33%
वर्तमान में राजस्थान में कुल कितने जिले हैं

राजस्थान में वर्तमान में यह कुल 50 जिले है। अब देखते है की इन जिलो में से सबसे बड़ा जिला और सबसे छोटा जिला कौनसा है, और नए जिलों की सूचि क्या है ?

Rajasthan 19 New District List 2023

राजस्थान में 50 जिले हो चुके हैं और अब नयी सूचि कुछ इस प्रकार है.

  1. बालोतरा जिला जो कि पूर्व में बाड़मेर जिले की तहसील हुआ करती थी. (Balotra New district)
  2. ब्यावर भी जिला बन चूका है और यह अजमेर जिले की तहसील थी (Beawar New district)
  3. अनूपगढ़ अब श्रीगंगानगर से अलग हो चूका है (Anupgarh New district)
  4. डीडवाना अब स्वतंत्र जिला बन कर नागौर से अलग हो गया है (Didwana New district)
  5. कुचामन जिला बना और नागौर जिला अब और छोटा हो चूका है ( Kuchaman New district)
  6. डीग कुम्हेर भी अब भरतपुर के सामान जिला बन गया है (Deeg New district)
  7. दूदू जो कि जयपुर से निकट था अब न्नाय जिला बना है. (Dudu New district)
  8. गंगापुर सिटी अब नया जिला है जो कि पहले सवाई माधोपुर में आता था(Gangapur City New district)
  9. जयपुर को अब उत्तर जयपुर के रूप में नया जिला बनाया है (Jaipur North New district)
  10. जयपुर दक्षिण को जयपुर के दुसरे भाग के रूप में नया जिला बनाया है (Jaipur South district)
  11. कोटपूतली- बहरोड़ भी अब जयपुर से नए jile के रूप में विभाजित हो चुके हैं (Kotputli, Bahror New district)
  12. खैरथल अब तक अलवर का हिस्सा था अब स्वतंत्र जिला बना है (Khairthal New district)
  13. नीमकाथाना भी अब जिला बनकर सीकर से बहार चला गया है(Neemkathana New district)
  14. फलौदी जो कि जैसलमेर के निकट था अब जोधपुर से जुदा हो गया और अब खुद एक जिला है (Phalodi New district)
  15. सलूंबर जो कि छोटे जिले उदयपुर से अलग होकर जिला बना (Salumber New district)
  16. सांचोर भी काफी समय की मांग के बाद अब जालौर के समकक्ष जिला बना है (Sanchore New district)
  17. जोधपुर पूर्व भी अब एक बड़े जोधपुर संभाग के रूप में जिला बन गया है (Jodhpur East New Distict)
  18. जोधपुर पश्चिम अब जोधपुर का दूसरा हिस्सा है जो कि जिला बना है(Jodhpur West New district)
  19. शाहपुरा को भी अंततः भीलवाड़ा से बाँट कर नया जिला बनाया गया (Shahpura New district

अंतिम शब्द

हमारे इस लेख में आपको राजस्थान में कितने जिले है के बारे में बताया गया है। इसी के साथ आपको यह भी बताते चले कि अब राजस्थान में New Divisions 2023 in Rajasthan State पाली, सीकर और बांसवाडा के रूप में 3 नए संभाग भी बना दिए गए हैं. उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आयेगा और यह जानकारी अच्छी लगेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *