Loan kitne prakar ke hote hain ( लोन कितने प्रकार के होते है ) नमस्कार दोस्तों, हमे जब भी पैसों की जरूरत होती है तो हमारे पास एक ही जरिया होता है जिससे हमे पैसे मिल सकते है। इनमें सबसे पहले है Loan
अगर आप लोन लेने की सोच रहे है तो ऐसी स्तिथि में आपको लोन के बारे में इतना तो पता होना जरुरी है की लोन कितने प्रकार के होते है ? अगर आपको इसके बारे में नही पता तो हम आपको इसके बारे में इस लेख के माध्यम से यही जानकारी देने की कोशिश कर रहे है।
लोन कितने प्रकार के होते है ?
जब भी हम लोन लेते है तो कई लोन में गारंटी के तौर पर कुछ न कुछ देते है और कुछ लोन में बिना किसी गारंटी के लोन लेते है। सामान्य तौर पर लोन दो प्रकार के होते है। इन दो प्रकार के लोन के बारे में आप यहाँ जान सकते है।
लोन के दो प्रकार –
वैसे तो लोन की प्रकृति के आधार पर देखे तो लोन कई तरह के होते है। परन्तु सामान्य बोलचाल की भाषा में लोन दो प्रकार के होते है जिसमे सुरक्षित लोन और असुरक्षित Loan इन दोनों के बारे में आप समझ सकते है –
सुरक्षित लोन –
जब भी हम कोई भी लोन लेते है तो उसके बदले में बैंक या उस वित्तीय संस्थान में किसी न किसी तरह की गारंटी और सिक्यूरिटी जमा करवाते है। यह लोन सुरक्षित लोन ( Secured Loan ) होता है।
मान लीजिये की आप किसी बैंक से पर्सनल लोन लेते है और उसके बदले कुछ न कुछ दस्तावेज या कुछ न कुछ बैंक में जमा करवाते है। इस तरह के लोन सुरक्षित लोन की श्रेणी में आते है। इसमें होम लोन और बाइक लोन आते है।
असुरक्षित लोन –
हम अगर बात करे असुरक्षित लोन की तो इस लोन की श्रेणी में वो लोन आते है जिसको लेने के बदले में किसी भी तरह की कोई गारंटी या कोई दस्तावेज नही देते है। इस तरह के लोन में पर्सनल लोन आते है जिसके बदले में हमे किसी भी तरह की गारंटी जमा करवाने की जरूरत नही होती है।
यह वो लोन है जो मुख्य रूप से लोन के प्रकार के श्रेणी में आते है। इसके अलावा और भी कई तरह के लोन की श्रेणी है जिसके बारे में आप जान सकते है ओर वो इस प्रकार है –
लोन के अन्य प्रकार –
लोन के अन्य प्रकारों और उसकी श्रेणी के बारे में बात करे तो लोन के और भी कई तरह के प्रकार होते है जिनके बारे में नही आप जान सकते है और उन लोन को ले सकते है।
Home Loan –
हम जब भी घर बनाने के लिए लोन लेते है तो उसके लिए भी हम बैंक से लोन लेते है। यह लोन होम लोन की श्रेणी में आता है। घर और जमीन से जुड़े सभी लोन होम लोन की श्रेणी में आते है।
Personal Loan –
अगर कोई अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए या व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेता है तो उस लोन को पर्सनल लोन की श्रेणी में रखा जाता है। यह लोन 5 लाख तक दिया जाते है। आप यह भी जान सकते है की पर्सनल लोन कितना मिल सकता है ?
Business Loan –
अगर किसी को अपने बिज़नस में बढ़ोतरी के लिए लोन की जरूरत है तो वो उस स्तिथि में भी लोन ले सकते है। बिज़नस लोन लेने के लिए वो ही लोन पात्र हो सकते है जो किसी तरह का बिज़नस करते है या किसी भी तरह के बिज़नस को करने की सोच रहे है। इसके अलावा इसमें और कई तरह की जानकारी के बारे में बैंक से पता कर सकते है।
Gold Loan –
अगर कोई सोने को रख के लोन लेने की सोचता है तो ऐसी स्तिथि में वो लोन अपने सोने को गिरवी रख के भी बैंक से लोन ले सकते है। इस तरह के लोन के लिए कई सारी बैंक और वित्तीय संस्थान लोन देती है। गोल्ड लोन आज के समय में काफी प्रचलन में है।
इसके अलावा और भी कई तरह के लोन के प्रकार होते है जिनके बारे में आप जान सकते है जैसे Car Loan, Tractor Loan इत्यादि।
अवधि के आधार पर लोन के प्रकार –
बात करे अगर अवधि के आधार पर लोन के प्रकारों की यह भी दो प्रकार के होते है।
Short Terms Loan –
इस तरह की लोन की अवधि में वो लोन होता है जिसमे हम लोन काफी कम समय के लिए लेते है जैसे 6 माह या अधिकतम 1 साल के लिए लोन लेते है। इस तरह के लोन Short Terms Loan की श्रेणी में आते है।
Long Terms Loan –
इसके अलावा एक Long Terms Loan भी होता है जिसमे आपको लम्बी अवधि के लिए लोन दिया जाता है जैसे 2 साल से लेकर 10 साल तक का Loan इसमें मुख्य रूप से होम लोन आता है जो कम से कम 5 साल के लिए मिलता है। हालांकि यह लोन कम समय के लिए भी मिल सकता है परन्तु यह निर्धारित करता है की लोन कितना लेना है।
यह है लोन के प्रकार जिनके बारे में आप जान सकते है –
अंतिम शब्द
इस लेख में आपको Loan kitne prakar ke hote hain ( लोन कितने प्रकार के होते है ) के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा।