Guest Post : नमस्कार दोस्तों अगर आप हमारी वेबसाइट पर Guest Post करना चाहते हैं तो आपके लिए HumBhartiya लेकर आया हैं एक बेहतर अवसर. अगर आप अपने Budget के According अपने लिंक या आर्टिकल को सबमिट करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा अवसर हैं.
Guest Post Submit Guideline
Guest Post लिखने से पहले कुछ निम्न बातो का ध्यान रखे जिससे आपको उस आर्टिकल को दुबारा Edit ना करना पड़े और आपको कोई समस्या ना हो. निम्न बिंदु जिन्हें आप Follow कर सकते हैं.
- आर्टिकल सरल भाषा में लिखा हुआ होना चाहिए ताकि पढने वाले को आसानी से समझ में आये.
- आर्टिकल को लिखे समय उसमे पैराग्राफ छोटा होना चाहिए यानी एक पैराग्राफ में 4 से 5 लाइन ही होनी चाहिए, उससे अधिक नहीं.
- आप जिस भी विषय पर आर्टिकल लिखे वो Unique और Plagiarism free होना चाहिए.
- हम केवल General topic से सम्बंधित guest post ही accept करते हैं जो की हम अपनी वेबसाइट पर publish करते हैं.
- अगर आप हमारी वेबसाइट के लिए guest post करना चाहते हैं और उसमे अपनी website के लिंक पोस्ट करना चाहते हैं तो आपको इस बात की जानकारी हमे घोषणा के रूप में देनी होगी की आप ऐसी किसी पोस्ट का प्रमोशन हमारी वेबसाइट के जरिये नहीं करेंगे जो Harmful, Spam, Hatful, adult, Harassment इतियादी से सम्बंधित नहीं हो, हम केवल General topics के पोस्ट accept करते हैं तो आप इनसे जुडी कोई भी पोस्ट को हमारे इस ब्लॉग जरिये guest post में publish कर सकते हैं.
- हमारे ब्लॉग के लिए लिखने से पहले आप हमारे इस ब्लॉग पर लिखने का तरीका देखे ले और समझ ले ताकि आपका आर्टिकल जल्दी Approve हो जाए.
Our blog have DA ( 10 ) and PA ( 31 ) by Moz.
Guest Post Pricing
Guest Post के लिए आपको जो चार्ज देने होते हैं वो इस प्रकार हैं.
$15 ( Monthly, Rent )
Price for Guest Post at HumBhartiya
$100 ( Permanent )
How to submit Guest Link
Guest Post सबमिट करने के लिए आप हमे Contact कर सकते हैं. इसमें आप अपना ईमेल जरुर भेजे ताकि आपसे संपर्क किया जा सके.
Step 1 – आप अपना टॉपिक चुने और उस पर आर्टिकल लिखे और ऊपर जो बिंदु बताये गये हैं उन बिन्दुओ को जरुर फॉलो करे.
Step 2 – इसके बाद आप अपने लिंक ऐड करे.
Step 3 – इसके बाद आप अपना आर्टिकल हमे ईमेल करे : admin@humbhartiya.co.in
Step 4 – इसके बाद आप अपने पेमेंट हमे UPI के जरिये भेजे और अपने Transaction details or screen shot भी आर्टिकल के साथ ईमेल करे. ( पेमेंट की जानकारी ईमेल के जरिये भेज दी जायेगी ) UPI : sureshatsbi@ybl (Name : Suresh Kumar )
Step 5 – इसके बाद आपका आर्टिकल वेरीफाई किया जाएगा, जैसे ही आपका आर्टिकल वेरीफाई हो जाता हैं, तो उसे Publish कर दिया जाएगा. और अगर आपका आर्टिकल Reject हो जाता हैं तो आपका पेमेंट आपको वापस भेज दिया जाएगा.
Step 6 – अपने पोस्ट के साथ एक Features Images जरुर भेजे जिसके ऊपर हमारी वेबसाइट का URL लिखना जरुरी हैं.
अगर आपको इस विषय के सम्बन्ध में कोई जानकारी लेनी हैं तो आप हमे मेल कर सकते हैं या हमे कांटेक्ट पेज पर जाकर कांटेक्ट कर सकते हैं.
What we don’t accept
हम ऐसी किसी लिंक और पोस्ट को स्वीकार नही करते जो किसी भ्रामक सन्देश को बढ़ावा देता हो. हम Harmful और Adult पोस्ट और लिंक स्वीकार नही करते हैं.