कांग्रेस पार्टी Angkita Dutta alleges Srinivas BV for Harassment से हिल गयी है. इस बवाल से निकलने में पार्टी को समय लग सकता है. पार्टी के यूथ आइकॉन श्रीनिवास बीवी Srinivas BV harassment case पर लगा आरोप लम्बा खिंच सकता है.
Angkita Dutta alleges Srinivas BV for Harassment
असम यूथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अंगकिता दत्ता ने नेशनल इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी पर कथित रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है।
अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने मुझे लगातार परेशान किया है और मेरे लिंग के आधार पर भेदभाव कर रहा था। मेरे संस्कार और शिक्षा मुझे अब इसकी इजाजत नहीं देते। कई बार सामने लाने के बावजूद पार्टी आलाकमान ने अनसुना कर दिया है.
अंगकिता दत्ता का आरोप Allegations of Dr Angkita Dutta
पूर्व Assam Congress Youth President अंग्किता दत्ता ने कहा एक सेक्सिस्ट और रूढ़िवादी नेतृत्व कैसे कर सकता है ? एक महिला को हर बार प्रताड़ित करना और अपमानित ने लग जाये तब मैं पूछना चाहती हूँ कि क्या हुआ priyanka gandhi quote लड़की हूं लड़ सकती हूँ का क्या हुआ ?
Srinivas BV Harrashment Controversy
पीडिता ने आरोप लगते हुए tweet कर कहा “यदि श्रीनिवास सोचता है कि वह इतना शक्तिशाली है और उस पर बड़े नेताओं का आशीर्वाद है कि वह संगठन में एक महिला को परेशान और नीचा दिखा सकता है. साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि मैं एक महिला नेता हूं.
अगर मैं इस तरह के उत्पीड़न से गुजरती हूं, तो मैं कैसे दूसरी महिलाओं को पार्टी में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर सकुंगी ? आगे उन्होंने tweet कर कहा कि मुझे राहुल गाँधी में बहुत विश्वास था और उनसे मिलने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू भी गई. उनको श्रीनिवास बीवी द्वारा मेरे प्रति भाषा का उत्पीड़न और अपमानजनक प्रयोग के बारे में तभी बता दिया था.
मगर अभी अप्रैल आ चूका है मगर उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है.
Harassment Allegations details on Srinivas BV
महिला ने कहा मैं महीनों से चुप हूं और उनके खिलाफ कार्रवाई का इंतजार कर रहा हूं, फिर भी किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. अपने तगड़े पीआर की आड़ में श्रीनिवास ने हर तरह के गलत काम किये हैं. लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वो किसी नारी का उत्पीडन कर सके.
President Keshav Kumar MeToo Case
अपने आरोप में अंग्किता दत्ता ने पूर्व प्रेसिडेंट को भी लपेट लिया और कहा जब पिछली बार ऐसे ही केस में इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंट केशव कुमार ने यौन उत्पीड़न किया था और #MeToo की वजह से सामने आया था.
कांग्रेस द्वारा मजबूरन उसे हटाना गया. अब जबकि मैं भी मानसिक रूप से प्रताड़ित और भेदभाव किए जाने के बावजूद मुझसे 6 महीने के लिए. चुप रहने को कहा गया अभी तक कोई पूछताछ शुरू नहीं की गई है.
Who is Angkita Dutta ?
angkita dutta ने अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं चार पीढ़ियों से कांग्रेसी हूं. मैं दो बार आंतरिक संगठन से चुनाव लड़ चुकी हूं, बूथ समिति बना चुकी हु साथी ही पुलिस से पिटी भी हूं.
मेरी शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय में पोलिटिकल साइंस से एलएलबी तक, गुवाहाटी विश्वविद्यालय में पीएचडी तक है. हम पार्टी के लिए चुप हैं. लेकिन श्रीनिवास द्वारा उत्पीड़न बंद नहीं हुआ है.
अब भी यह आदमी नाना प्रकार के पोस्टर बनाकर मुझे परेशान कर रहा है और बदनाम कर रहा है. क्योंकि यह मुझे पार्टी से बाहर करना चाहते हैं. कृपया ध्यान रखें कि मैं चार पीढ़ी का कांग्रेस में हूँ और अब तक सीबीआई हो या ईडी मुझे डरा नहीं पाई है.
Congress Party Reaction on Angkita Dutta Allegations
पार्टी की इकाई IYC Legal Cellने tweet कर अंग्किता के आरोपों का खंडन करते हुए tweet किया और कहा
डॉ. दत्ता ने के खिलाफ पूरी तरह से असंसदीय, अशोभनीय, मानहानिकारक, दुर्भावनापूर्ण शब्दों का प्रयोग किया है। IYCअध्यक्ष srinivas bv जी और उनके खिलाफ पूरी तरह से ओछे आरोप लगाए हैं। IYC Legal Cell उसी के संबंध में मजबूत/कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू कर रहा है।
और इसी ट्वीट को श्रीनिवास ने रीट्वीट करते हुए अपनी तरफ से कोई लिखित या मौखिक प्रतिक्रिया अभी दिनांक 18 अप्रैल 2023 19 बजाकर 22 मिनट तक नहीं दी है.
Read : ye janaza hai ali ka lyrics in hindi
Latest Development in Angkita Dutta Srinivas Harassment Controversy
चलते चलते आपको बता दें कि whatsapp groups में अंग्किता दत्ता के हेमंत बिस्वा के साथ खिंचाये फोटो वाले पोस्टर वायरल किये जा रहे हैं ताकि इसे बीजेपी से जोड़ कर बताया जा सके.
Conclusion On Angkita Dutta alleges Srinivas BV for Harassment
कांग्रेस पार्टी को इससे नुकसान होना तय है. जहाँ एक तरफ श्रीनिवास अपनी अजीबो गरीब प्रतिक्रियाओं के चलते ट्रोल होते रहे हैं. अपने आलोचकों को और न्योता दे दिया है.