11 फ़रवरी को क्या है ( 11 Feb ko kya hai ) नमस्कार दोस्तों, जैसा की हम जानते है की हर साल फ़रवरी माह में एक सप्ताह ऐसा भी आता है जिसे हम प्यार का सप्ताह भी कहते है। यह सप्ताह हर साल 7 से 14 फ़रवरी के मध्य आता है जिसमे हर साल Valentine Week मनाया जाता है।
इसी पुरे सप्ताह में हर दिन कुछ विशेष होता है और उस विशेष दिन पर हर दिन कुछ न कुछ विशेष मनाया जाता है। इसी सप्ताह में एक दिन आता है 11 फरवरी। अब आपके मन में यह सवाल आया होगा की 11 फरवरी को क्या है? आईये जानते है इसी सवाल का जवाब।
11 फ़रवरी को क्या है?
11 फ़रवरी के दिन का भी Valentine Week के हर दिन की तरह ही विशेष होता है। 11 फ़रवरी के दिन को हर साल Promise Day मनाया जाता है। इस दिन पर एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को या अपने किसी दोस्त को एक Giftभी देता है।
हर दिन की तरह यह भी Valentine Week में एक विशेष दिन होता है। ऐसा माना जाता है की इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को या अपने ख़ास दोस्त को अच्छा सा गिफ्ट देता है और उसके साथ रहने का वादा करता है।
Promise Day कैसे मनाया जाता है?
Valentine Week में मनाये जाने वाले इस दिवस के दिन एक दोस्त अपने दुसरे दोस्त को या प्रेमी – प्रेमिका को साथ रहने का और विश्ववास पूर्ण दोस्ती रखने का वादा करता है। Promise Day के दिन भी कुछ न कुछ गिफ्ट देने का रिवाज होता है।
अंतिम शब्द
उम्मीद करता हूँ की आपको यह आर्टिकल आच्छा लगा होगा। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।