FIR Application लिखने का फॉर्मेट ( FIR Application format in hindi ) नमस्कार दोस्तों, साधारण जीवन में हमे कई तरह की समस्याओं का आना आम बात है. अगर हमे कभी कानून दांव पेंच करने की जरूरत पड़ जाए तो हम क्या करेंगे. क्या आपने कभी सोचा है.
अगर कभी हमे थाणे में शिकायत करने की जरूरत पद जाए और हमे FIR करने की जरूरत पड़ जाए तो ऐसे में आप क्या करेंगे? क्या आपको FIR Application format in hindi के बारे में बता है? नही ना, आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से –
FIR Application का फॉर्मेट
FIR Application का फॉर्मेट हर चीज़ या हर शिकायत के लिए अलग-अलग हो सकते है. अगर आपकी बाइक चोरी हो गई है और आपको वो एप्लीकेशन या FIR की शिकायत दर्ज करवानी है तो उसके लिए यह फॉर्मेट निर्धारित है.
बाइक चोरी होने की रिपोर्ट FIR
सेवा में,
श्रीमान थाना अधिकारी महोदय
पुलिस थाना : कोतवाली थाना
( आपके जिले का नाम )
विषय : बाइक चोरी हो जाने के क्रम में.
महोदयजी,
उपरोक्त विषय में निवेदन है की मैं कल दिनांक 15 नवम्बर 2021 को मेरे गाँव ( यहाँ अपने गाँव का नाम लिखे ) के पास मेले में गया था. वहा पर मेने पार्किंग साइड में अपनी बाइक को पार्क की थी और पार्किंग का टोकन भी लिया था. मैं अपने दोस्तों के साथ मेले से वापस आया तो मुझे अपनी बाइक वहां नही मिली. ऐसा प्रतीत होता होता है की मेरी बाइक चोरी हो गई है.
अंत आपसे निवेदन है की मेरे द्वारा दी गई बाइक की जानकारी के अनुसार मेरी बाइक चोरी की FIR लिखे और उचित कार्यवाही करें.
(इस एप्लीकेशन में आपकी उस घटना का विवरण करे जो घटना आपके साथ हुई है)
सधन्यवाद
बाइक की डिटेल :
बाइक का नाम : Hero Splendor
Bike का नंबर : RG15GA0000
कलर : सिल्वर
दिनांक : 16 नवम्बर 2021
आपका आभारी
महेश कुमार पुत्र श्री रमेश कुमार
( जिले का नाम : )
नोट : गाड़ी की RC और पार्किंग रसीद की कॉपी भी साथ में सलंग है.
Computer में एप्लीकेशन कैसे लिखे?
बाइक चोरी होने की रिपोर्ट FIR नामजद दर्ज करवाने हेतु –
सेवा में,
श्रीमान थाना अधिकारी महोदय
पुलिस थाना : कोतवाली थाना
( आपके जिले का नाम )
विषय : नामी चोर द्वारा बाइक चोरी करने के क्रम में.
महोदयजी,
उपरोक्त विषय में निवेदन है की मैं कल दिनांक 15 नवम्बर 2021 को मेरे गाँव ( यहाँ अपने गाँव का नाम लिखे ) के पास मेले में गया था. वहा पर मेने पार्किंग साइड में अपनी बाइक को पार्क की थी और पार्किंग का टोकन भी लिया था. मैं अपने दोस्तों के साथ मेले से वापस आया तो मुझे अपनी बाइक वहां नही मिली. ऐसा प्रतीत होता होता है की मेरी बाइक को जोंनी नाम के नामी चोर के द्वारा चोरी हो गई है.
अंत आपसे निवेदन है की मेरे द्वारा दी गई बाइक की जानकारी के अनुसार मेरी बाइक चोरी की FIR लिखे और उचित कार्यवाही करें.
(इस एप्लीकेशन में आपकी उस घटना का विवरण करे जो घटना आपके साथ हुई है)
(इस एप्लीकेशन में आपकी उस घटना का विवरण करे जो घटना आपके साथ हुई है)
सधन्यवाद
बाइक की डिटेल :
बाइक का नाम : Hero Splendor
Bike का नंबर : RG15GA0000
कलर : सिल्वर
दिनांक : 16 नवम्बर 2021
आपका आभारी
महेश कुमार पुत्र श्री रमेश कुमार
( जिले का नाम : )
नोट : गाड़ी की RC और पार्किंग रसीद की कॉपी भी साथ में सलंग है.
FIR में लिखने हेतु जरुरी चीज़े –
- थाणे का नाम : सबसे पहले उस थाणे के नाम एप्लीकेशन लिखनी होती है जो आपके क्षेत्र के अधीन आता है.
- FIR का विषय : इसके अलावा FIR का विषय लिखना जरुरी है की आपको किस प्रकार की FIR लिखवानी है.
- आपकी जानकारी : जो एप्लीकेशन दे रहा है उसका नाम और उसकी जानकारी देना जरुरी है.
इस तरह से आप FIR Application Format in Hindi को समझ सकते है.