आज 3 May 2023 ko kya hai जाने हिंदी में

3 May 2023 ko kya hai

hello दोस्तों आज जानते हैं 3 May 2023 ko kya hai ? वैसे मई का यह दिन हर साल एक आम दिन होता है जो समस्त भारत में कुछ ख़ास घटनाओं के लिए जाना जाता है. इस दिन भारत और दुनिया भर में कई तरह से मनाए जाता है. चलिए इसको जानने हेतु आगे बढ़ते हैं

3 May 2023 ko kya hai

इस साल 3 मई 2023 को बुधवार है. वैसे पंचांग के अनुसार यह दिन 28, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी 2080, विक्रम संवत है जो कि वैशाख मास कि शुक्ल त्रयोदशी को पड़ता है. वैसे अन्य मुख्य दिवस जो कि इतिहास के पन्नो में दर्ज है उनका उल्लेख भी इसे दिन के साथ ही किया जाता है जैसे कि

  • पतंजलि दिवस आज है
  • आज प्रदोष व्रत मनाया जाता है.
  • आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस भी है
  • आज ही के दिन राजा हरिश्चंद्र मूवी रिलीज हुई थी

World Press Freedom Day

3 मई 2023 को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. यह दिन मुख्य रूप से विश्वभर में जनतंत्र की महत्ता को समझाने और प्रेस स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. इस दिन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मनाया जाता है और संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इसे विश्व स्वतंत्रता प्रेस दिवस के रूप में घोषित किया गया है. इस दिन प्रेस के महत्त्व को समझाने और प्रेस स्वतंत्रता की रक्षा करने के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की घटनाएं आयोजित की जाती हैं.

भारत में 3 मई को हुए अन्य महत्वपूर्ण इवेंट्स

  • 3 मई 1932 को ही ऐतिहासिक तीसरे गोलमेज सम्मेलन को भारत में आयोजित किया गया.
  • भारत का पहला उपग्रह आर्यभट्ट 3 मई 1975 को लॉन्च किया गया था.
  • भारतीय संविधान का पहली बार 3 मई 1950 को हिंदी में अनुवाद किया गया था.
  • महान भारतीय फिल्म निर्माता सत्यजीत रे का जन्म 3 मई 1921 को हुआ था.
Join Our Whatsapp Group
Join Our Telegram Group Coming soon

Today History in Hindi

आज के दिन कुछ अन्य विशेष घटनाएँ हुई थी जिसकी डिटेल कुछ इस प्रकार है. जैसे कि पहले भारतीय गवर्नर-जनरल, सी राजगोपालाचारी ने 3 मई 1948 को शपथ ली थी. वही हमारे राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने जाति व्यवस्था के विरोध में 3 मई 1933 को अपना 21 दिन का आमरण अनशन शुरू किया.

आज ही के दिन बिहार में ऐतिहासिक नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना 3 मई 427 ई को हुई थी. तथा इस माह इतिहास में
भारत की पहली महिला फोटो पत्रकार होमाई व्यारावाला का 3 मई 2012 को निधन हुआ. साथ ही भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 3 मई 1983 को अपने पहले उपग्रह प्रक्षेपण यान, SLV-3 का सफल परीक्षण किया गया था.

Important Events on 3rd May

अंत में जाते जाते आपको बता दें कि आज ही के दिन प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय नर्तक और कोरियोग्राफर केलुचरण महापात्र का जन्म 3 मई 1926 को हुआ था.

आज देखें Best websites for free movie downloads 2023 कैसे करनी है

Conclusion

तो हमें आज आप को यह बता कर ख़ुशी हुई कि 23 april 2023 ko kya hai ? और इस दिन को कैसे याद किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *